सेंसेक्स 212 अंक मजबूत, तीन महीने के उच्चस्तर पर पहुंचा

Sensex ends 200 pts higher, Nifty closes above 10,600; PSU banks fall
[email protected] । Apr 26 2018 6:31PM

अप्रैल माह के लिये वायदा एवं विकल्प अनुबंधों के समापन पर सटोरियों को लंबित सौदों को पूरा करने के लिये लिवाली का जोर रहा। इसके साथ ही यस बैंक के उत्साहजनक परिणाम से तेजी को गति मिली।

मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 212 अंक से अधिक की तेजी के साथ करीब तीन महीने के उच्च स्तर 34,713.60 अंक पर बंद हुआ। रुपये में मजबूती के बीच घरेलू निवेशकों ने रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों, आईटी, बैंकिंग तथा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बनाने वाली कंपनियों में लिवाली की जिससे बाजार में तेजी आयी। अप्रैल माह के लिये वायदा एवं विकल्प अनुबंधों के समापन पर सटोरियों को लंबित सौदों को पूरा करने के लिये लिवाली का जोर रहा। इसके साथ ही यस बैंक के उत्साहजनक परिणाम से तेजी को गति मिली।

सेंसेक्स के शेयरों में यस बैंक का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा। बैंक का शेयर 8.26 प्रतिशत मजबूत हुआ। निजी बैंक का मार्च तिमाही में लाभ एकल आधार पर 29 प्रतिशत बढ़कर 1,179.40 करोड़ रुपये होने की खबर से शेयर में तेजी आयी। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स बढ़त के साथ 34,532.95 अंक पर खुला और एक समय 34,747.97 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया। अंत में यह 212.33 अंक या 0.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 34,713.60 अंक पर बंद हुआ। पांच फरवरी के बाद सेंसेक्स का सर्वोच्च स्तर है। उस समय यह 34,757.16 अंक पर बंद हुआ है। पचास शेयरों वाले एनएसई निफ्टी भी 47.25 अंक या 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,617.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,628.40 से 10,559.65 अंक के दायरे में रहा। वैश्विक स्तर पर एशिया के अन्य बाजारों में मिला-जुला रुख रहा जबकि यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में बढ़त देखने को मिली।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़