BSE सेंसेक्स 300 अंक बढ़कर पहली बार 35,000 के पार

Sensex ends above 35,000 for first time, Nifty hits 10,800; banks, IT lead
बंबई शेयर बाजार का मानक सूचकांक आज 310 अंक उछलकर पहली बार 35,000 अंक के स्तर से ऊपर बंद हुआ। वहीं चौतरफा लिवाली से एनएसई निफ्टी भी अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ।

मुंबई। बंबई शेयर बाजार का मानक सूचकांक आज 310 अंक उछलकर पहली बार 35,000 अंक के स्तर से ऊपर बंद हुआ। वहीं चौतरफा लिवाली से एनएसई निफ्टी भी अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स आज 310.77 अंक या 0.89 प्रतिशत की बढ़त के साथ 35,081.82 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले, 15 जनवरी को यह 34,843.51 अंक के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह ऊपर में 35,118.61 अंक तक चला गया था।

सेंसेक्स 17 कारोबारी सत्रों में 34,000 से 35,000 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स 26 दिसंबर को 34,000 अंक पर पहुंचा था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 88.10 अंक या 0.82 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,788.55 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले, 15 जनवरी को यह 10,782.65 अंक के रिकार्ड स्तर पर पहुंचा था। कारोबार के दौरान निफ्टी ऊंचे में 10,803 अंक तक चला गया था। कारोबारियों के अनुसार सरकार ने चालू वित्त वर्ष में अतिरिक्त कर्ज की जरूरत को 50,000 करोड़ रुपये से कम कर 20,000 करोड़ रुपये कर दिया है। इससे धारणा को बल मिला। अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को 693.17 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 246.38 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़