ऊर्जा, बैंकिंग कंपनियों में लिवाली से सेंसेक्स 332 अंक उछला

sensex-gains-332-points-in-energy-banking-companies
[email protected] । Nov 13 2018 6:08PM

रुपये में मजबूत सुधार और कच्चा तेल में नरमी के बीच पेट्रोलियम, बुनियादी संरचना एवं बैंकिंग कंपनियों में जोरदार लिवाली से मंगलवार को सेंसेक्स 332 अंक चढ़कर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी भी 100 अंक से अधिक की बढ़त लेकर

मुंबई। रुपये में मजबूत सुधार और कच्चा तेल में नरमी के बीच पेट्रोलियम, बुनियादी संरचना एवं बैंकिंग कंपनियों में जोरदार लिवाली से मंगलवार को सेंसेक्स 332 अंक चढ़कर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी भी 100 अंक से अधिक की बढ़त लेकर 10,500 अंक के पार हो गया। हालांकि कई एशियाई बाजार अमेरिकी वाल स्ट्रीट बाजार में बिकवाली के दबाव के बची गिरावट में रहे जबकि अमेरिका-चीन व्यापारिक संबंध में तनाव के साथ अमेरिकी डालर सुरक्षित निवेश के माध्यम के रूप में आकर्षक हो गया है और इस समय यह वैश्वि मुद्राओं की तुलना में मजबूत हो 16 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया है।

हालांकि रुपये की तेजी और विदेशी निवेशकों की ओर से पूंजी निवेश बढ़ने से शेयर बाजारों में निवेशकों की धारणा मजबूत रही। रुपया मंगलवार को मजबूत वापसी करने में सफल रहा और कारोबार के दौरान 37 पैसे की बढ़त लेकर 72.52 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। वैश्विक बाजारों में ब्रेंट क्रूड 0.98 प्रतिशत गिरकर 69.43 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘वैश्विक बाजारों में उथल-पुथल के बाद भी कच्चा तेल के नरम पड़ने से निफ्टी करीब एक प्रतिशत चढ़ गया। खुदरा मुद्रास्फीति के नरम होकर 3.31 प्रतिशत पर आ जाने, औद्योगिक उत्पादन स्थिर रहने और रुपये के मजबूत होने से बाजार को बल मिला। कच्चा तेल की कीमतें 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ जाने से भी घरेलू बाजार की धारणा निकट भविष्य के लिये मजबूत हुई।‘‘बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बढ़त में 34,846.90 अंक पर खुला और थोड़ी ही देर में वैश्विक बिकवाली के दबाव में 34,672.20 अंक पर आ गया।

हालांकि, कारोबार के दौरान दोपहर में खरीदारी निकलने से सेंसेक्स 35,185.17 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। कारोबार की समाप्ति पर यह अंतत: 331.50 अंक यानी 0.95 प्रतिशत बढ़कर 35,144.49 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले पिछले दो सत्रों में यह 425 अंक गिरा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10,451.90 अंक और 10,595.75 अंक के बीच उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: 100.30 अंक यानी 0.96 प्रतिशत बढ़कर 10,582.50 अंक पर बंद हुआ। अक्टूबर महीने में मुद्रास्फीति के नरम पड़ने से भी घरेलू बाजार को समर्थन मिला। अक्टूबर महीने में खुदरा मुद्रास्फीति एक साल के निचले स्तर 3.31 प्रतिशत पर आ गयी।

प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 832.15 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशक इस दौरान 1,073.84 करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध बिकवाल रहे। सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक सर्वाधिक 2.44 प्रतिशत के फायदे में रहा। एनटीपीसी का शेयर 2.36 प्रतिशत चढ़ गया। कोल इंडिया का एकीकृत शुद्ध मुनाफा आठ गुना बढ़ने से इसका शेयर भी 0.51 प्रतिशत मजबूत हुआ। इनके अलावा एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी, एचडीएफसी लिमिटेड, अडाणी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, येस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, वेदांता, आईटीसी लिमिटेड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा स्टील, टीसीएस और मारुति सुजुकी के शेयर एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त में रहे।

हालांकि सन फार्मा का शेयर 4.72 प्रतिशत गिर गया। टाटा मोटर्स, पावरग्रिड और इंडसइंड बैंक के शेयर भी 3.31 प्रतिशत तक गिर गये। तेल कंपनियों में आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल के शेयर 4.47 प्रतिशत की बढ़त में रहे। बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप भी क्रमश: 0.46 प्रतिशत और 0.50 प्रतिशत की बढ़त में रहा। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 2.06 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.44 प्रतिशत और ताईवान का शेयर बाजार 0.56 प्रतिशत गिर गया। हालांकि हांग कांग का हैंग सेंग 0.25 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.93 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। यूरोपीय बाजारों में शुरूआती कारोबार में फ्रांस के पेरिस शेयर बाजार का सीएसी40 0.49 प्रतिशत, जर्मनी का फ्रैंकफर्ट डीएएक्स 0.51 प्रतिशत और लंदन का एफटीएसई 0.34 प्रतिशत बढ़त में चल रहा था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़