वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स में दो दिन की गिरावट का सिलसिला थमा, 237 अंक चढ़ा

sensex-nifty-closed-news-live-in-hindi
[email protected] । Feb 11 2020 6:47PM

वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के बीच मंगलवार को दिल्ली शेयर बाजार का सेंसेक्स 237 अंक चढ़ गया। इससे पिछले दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स टूटा था। सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, मारुति सुजुकी, एसबीआई, पावरग्रिड, बजाज आटो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एक्सिस बैंक के शेयर 2.95 प्रतिशत तक चढ़ गए।

मुंबई। वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के बीच मंगलवार को दिल्ली शेयर बाजार का सेंसेक्स 237 अंक चढ़ गया। इससे पिछले दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स टूटा था। कोरोना वायरस को लेकर चिंता के बावजूद वैश्विक बाजारों में मजबूती का रुख रहा, जिससे यहां भी बाजार में तेजी आई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 236.52 अंक या 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 41,216.14 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 41,444.34 अंक का उच्चस्तर भी छुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में लाभ से सेंसेक्स में उछाल आया। 

इसे भी पढ़ें: सेंसेक्स में 400 अंको का उछाल, कच्चे तेलों के दामों में आई तेजी

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 76.40 अंक या 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,107.90 अंक पर बंद हुआ।  सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, मारुति सुजुकी, एसबीआई, पावरग्रिड, बजाज आटो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एक्सिस बैंक के शेयर 2.95 प्रतिशत तक चढ़ गए। वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, टीसीएस और सनफार्मा के शेयरों में 0.75 प्रतिशत का नुकसान रहा। 

चीन में बाजार में फिर खुल गया है। कोरोना वायरस की वजह से चीन के बाजार में अवकाश को बढ़ा दिया गया है। कोरोना वायरस संक्रमण से चीन में एक हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इससे वैश्विक स्तर पर चीन से आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है। कारोबारियों ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर आशंका के बावजूद वैश्विक बाजारों में बढ़त रही। 

इसे भी पढ़ें: शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.57 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

चीन का शंघाई, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी उल्लेखनीय लाभ के साथ बंद हुए। जापान के बाजार में अवकाश था। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजारों में मजबूती का रुख था। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘नए मामलों में कमी आने के बाद कोरोना वायरस को लेकर चिंता कम हुई है और बाजारों ने राहत की सांस ली है। हालांकि, इसके पूरे प्रभाव का अभी आकलन होना है, लेकिन वहां सब कुछ बंद होने से इस तिमाही में चीन की आर्थिक वृद्धि दर बुरी तरह प्रभावित हो सकती है।’’ 

नायर ने कहा कि घरेलू बाजार अब तीसरी तिमाही के बाकी बचे नतीजों पर ध्यान देगा। साथ ही उसकी निगाह जनवरी माह की उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति पर रहेगी। बीएसई मिडकैप में 0.35 प्रतिशत का लाभ रहा। वहीं स्मॉलकैप 0.18 प्रतिशत टूटा। इस बीच, ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 54.11 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया मामूली नुकसान से 71.30 रुपये प्रति डॉलर पर था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़