शेयर बाजार पर लगा कोरोना का ब्रेक! सेंसेक्स 400 अंक से अधिक लुढ़का

sensex

बंबई शेयर बाजार यानी बीएसई का 30-शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में 424.70 अंक यानी 0.85 प्रतिशत गिरकर 49,341.24 अंक पर आ गया।इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी इस दौरान 117.65 अंक यानी 0.79 प्रतिशत गिरकर 14,777.25 अंक रह गया।

मुंबई। एशियाई बाजारों में गिरावट का रुख रहने से बंबई शेयर बाजार में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक लुढ़क गया।सेंसेक्स में बड़ा वजन रखने वाले शेयरों एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक में गिरावट से बाजार में शुरुआत गिरावट के साथ हुई। बंबई शेयर बाजार यानी बीएसई का 30-शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में 424.70 अंक यानी 0.85 प्रतिशत गिरकर 49,341.24 अंक पर आ गया।इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी इस दौरान 117.65 अंक यानी 0.79 प्रतिशत गिरकर 14,777.25 अंक रह गया। एचडीएफसी बैंक करीब तीन प्रतिशत की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा गिरावट में रहा।

इसे भी पढ़ें: भारत में सोने की मांग तेजी से बढ़ी, 37 फीसद बढ़कर 140 टन पर पहुंची

इसके बाद एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, टाइटन, कोटक बैंक और स्टेट बैंक के शेयरों में भी गिरावट रही। इसके विपरीत ओएनजीसी, डा रेड्डीज, बजाज आटो, सन फार्मा और इन्फोसिस के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 32.10 अंक यानी 0.06 प्रतिशत बढ़कर 49,765.94 अंक और निफ्टी 30.35 अंक यानी 0.20 प्रतिशत गिरकर 14,894.90 अंक पर बंद हुआ था। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार में शुद्ध रूप से 809.37 करोड़ रुपये की लिवाली की।वहीं, घरेलू संस्थानों ने इस दौरान 942.35 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की। एशियाई बाजारों में इस दौरान शंघाई, हांग कांग, सोल और टोक्यो ने नकारात्मक नोट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल के बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड में कारोबार 0.44 प्रतिशत ऊंचा रहकर 67.75 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़