सेंसेक्स में लगातार आठवें दिन तेजी, 45 अंक और चढ़ा

Sensex rebounds in late trade, Nifty ends tad below 10,400

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स लगातार आठवें दिन सकारात्मक रुख के साथ बंद हुआ। हालांकि, स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने भारत की सॉवरेन रेटिंग में बदलाव नहीं किया है, इसके बावजूद बाजार पर इसका असर नहीं हुआ।

मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स लगातार आठवें दिन सकारात्मक रुख के साथ बंद हुआ। हालांकि, स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने भारत की सॉवरेन रेटिंग में बदलाव नहीं किया है, इसके बावजूद बाजार पर इसका असर नहीं हुआ। घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली तथा यूरोपीय बाजारों के सकारात्मक संकेतों से भी बाजार को तेजी मिली। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी मामूली लाभ के साथ बंद हुआ।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कमजोर रुख के साथ खुलने के बाद लगातार नकारात्मक दायरे में रहा। लेकिन कारोबार के आखिरी घंटे में लिवाली का सिलसिला चलने से सेंसेक्स अंत में 45.20 अंक या 0.13 प्रतिशत के लाभ से 33,724.44 अंक पर बंद हुआ। पिछले सात सत्रों में सेंसेक्स 918.80 अंक चढ़ चुका है। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी स्थिर रुख के साथ 9.85 अंक या 0.09 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 10,399.55 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान यह 10,340.20 से 10,407.15 अंक के दायरे में रहा। पिछले सात सत्रों में सेंसेक्स में बढ़त की प्रमुख वजह मूडीज द्वारा भारत की रेटिंग में सुधार और कुछ बड़ी कंपनियों के उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजे रहे हैं। हालांकि, उसके बाद एसएंडपी ने भारत की रेटिंग को स्थिर परिदृश्य के साथ बीबीबी माइनस पर कायम रखा है। कारोबार के दौरान बिजली, रीयल्टी, बुनियादी ढांचा, टिकाऊ उपभोक्ता सामान और पूंजी सामान कंपनियों के शेयर लाभ में रहे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़