रुपया न्यूनतम स्तर पर, सेंसेक्स 192 अंक लुढ़का

[email protected] । Nov 24 2016 5:44PM

बाजार में पिछले दो दिन से जारी तेजी पर आज विराम लग गया और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 192 अंक लुढ़ककर 26,000 अंक के नीचे आ गया।

मुंबई। बाजार में पिछले दो दिन से जारी तेजी पर आज विराम लग गया और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 192 अंक लुढ़ककर 26,000 अंक के नीचे आ गया। विदेशी पूंजी की निकासी जारी रहने से डालर के मुकाबले रुपये के रिकार्ड न्यूनतम स्तर पर पहुंचने के बाद यह गिरावट आयी। डेरिवेटिव्स खंड में नवंबर के अनुबंधों की समाप्ति को देखते हुए निवेशक सतर्क नजर आये। इससे भी धारणा प्रभावित हुई। अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया कारोबार के दौरान 30 पैसे की गिरावट के साथ अब तक के सबसे न्यूनतम स्तर 68.86 पर पहुंच गया था।

इससे पहले, 28 अगस्त 2013 को डालर का भाव 68.85 रुपए तक चढ़ गया। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स गिरावट के साथ 26,049.14 पर खुला और एक समय बिकवाली बढ़ने से नीचे में 25,810.97 अंक तक चला गया। हालांकि बाद में चुनिंदा शेयरों में लिवाली से इसमें मामूली सुधार हुआ और यह 191.64 अंक या 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,860.17 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी एक समय 8,000 अंक के नीचे 7,952.55 अंक पर पहुंच गया। अंत में यह 67.80 अंक या 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,965.50 अंक पर बंद हुआ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़