सेंसेक्स 718 अंक उछला, बैंक शेयरों में तेजी

sensex-up-718-points
[email protected] । Oct 29 2018 5:30PM

बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 718 अंक से अधिक उछलकर 34,000 अंक के ऊपर पहुंच गया। कंपनियों के बेहतर तिमाही परिणाम तथा आरबीआई के नकदी बढ़ाने के कदम के बीच बैंक शेयरों में तेजी से बाजार में मजबूती आयी।

मुंबई। बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 718 अंक से अधिक उछलकर 34,000 अंक के ऊपर पहुंच गया। कंपनियों के बेहतर तिमाही परिणाम तथा आरबीआई के नकदी बढ़ाने के कदम के बीच बैंक शेयरों में तेजी से बाजार में मजबूती आयी।  दो दिनों से जारी गिरावट के बाद 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 718.09 अंक या 2.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 34,067.40 पर पहुंच गया। शुरूआती कारोबार में यह 173.33 अंक या 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 33,522.64 अंक पर खुला था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 220.85 अंक या 2.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,250 अंक के स्तर को प्राप्त कर लिया। 

सेंसेक्स के शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक 11 प्रतिशत उछला। उसके बाद भारतीय स्टेट बैंक का स्थान रहा जो 8.04 प्रतिशत मजबूत हुआ। निजी क्षेत्र का देश का शीर्ष बैंक आईसीआईसीआई बैंक चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में लाभ में आया जिससे उसके शेयर में मजबूती आयी। पहली तिमाही में बैंक को 119.55 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। हालांकि सालाना आधार पर आईसीआईसीआई बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ सितंबर 2018 को समाप्त तिमाही में 42 प्रतिशत घटकर 1,204.62 करोड़ रुपये रहा। सेंसेक्स में शामिल जिन अन्य शेयरों में तेजी आयी, उसमें अडाणी पोट्र्स, एल एंड टी, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील तथा टीसीएस में 7.33 प्रतिशत तक मजबूत हुए।

दूसरी तरफ इंडस इंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक तथा भारती एयरटेल 2.26 प्रतिशत तक नीचे आये। इस बीच, कारोबार के दौरान डालर के मुकाबले रुपया 73.43 पर स्थिर रहा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़