सिरमा एसजीएस का शेयर पहले दिन निर्गम मूल्य से 42 प्रतिशत अधिक चढ़ा

Shares
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण सेवा प्रदाता सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी का शेयर शुक्रवार को अपने पहले कारोबारी दिवस के अंत में निर्गम मूल्य के मुकाबले 42 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ। शेयर बीएसई पर निर्गम मूल्य के मुकाबले 19.09 प्रतिशत की उछाल के साथ 262 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खुला था।

नयी दिल्ली, 27 अगस्त। इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण सेवा प्रदाता सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी का शेयर शुक्रवार को अपने पहले कारोबारी दिवस के अंत में निर्गम मूल्य के मुकाबले 42 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ। शेयर बीएसई पर निर्गम मूल्य के मुकाबले 19.09 प्रतिशत की उछाल के साथ 262 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खुला था। कारोबार के दौरान यह शेयर एक समय 42.90 प्रतिशत तेजी के साथ 314.40 रुपये पर पहुंच गया। अंत में यह 313.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ जो निर्गम मूल्य के मुकाबले 42.29 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है।

एनएसई में सिरमा का शेयर 18.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 260 रुपये पर खुला। शेयर अंत में 41.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 312 रुपये के भाव पर बंद हुआ। कारोबार की मात्रा के संदर्भ में, कंपनी के 54.77 लाख शेयरों का बीएसई में कारोबार हुआ और दिन के दौरान एनएसई में 5.99 करोड़ से अधिक शेयरों का कारोबार हुआ। बीएसई में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 5,516.85 करोड़ रुपये रहा। पिछले हफ्ते सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के अंतिम दिन 32.61 गुना अभिदान मिला था। कंपनी के आईपीओ के लिए 209-220 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़