आईसीआईसीआई लोम्बार्ड की एनीटाइमलोन के साथ साझेदारी

sharing-with-icici-lombard-antitaimlon
[email protected] । Feb 26 2019 2:52PM

बीमा कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि इस साझेदारी का उद्देश्य अपने ऋणदाताओं और उधारकर्ताओं को दुर्घटनाओं, गंभीर बीमारी, मृत्यु, विकलांगता और नौकरी छूट जाने जैसी अनिश्चितताओं से उत्पन्न ऐसे जोखिमों से बचाना है।

मुंबई। निजी क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने एनीटाइमलोन डॉट इन (एटीएल) के साथ रणनीतिक करार किया है। इसके तहत बीमा कंपनी एटीएल के ऋणदाताओं और ऋण लेने वालों को बीमा कवर प्रदान करेगी। एटीएल बैंक या वित्तीय कंपनी की मध्यस्थता के बिना व्यक्तियों को आपस में कर्ज के लेनदेन का मंच प्रदान करती है।

इसे भी पढ़ें: CBI ने चंदा कोचर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया

बीमा कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि इस साझेदारी का उद्देश्य अपने ऋणदाताओं और उधारकर्ताओं को दुर्घटनाओं, गंभीर बीमारी, मृत्यु, विकलांगता और नौकरी छूट जाने जैसी अनिश्चितताओं से उत्पन्न ऐसे जोखिमों से बचाना है।

इसे भी पढ़ें: बैंकिंग के चमकते सितारे चंदा कोचर पर कैसे लगा ग्रहण... यहां जानें पूरी कहानी

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के कार्यकारी निदेशक संजीव मंत्री ने कहा, ‘‘यह समझौता हमारे कारोबारी सहयोगियों के ग्राहकों को हमारे अभिनव प्रोडक्ट उपलब्ध कराने और अपनी पहुंच को बढाने के लिए नए मंचों के साथ सहयोग बढाने की दिशा में उठाया गया एक और महत्वपूर्ण कदम है।‘‘

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़