आईसीआईसीआई लोम्बार्ड की एनीटाइमलोन के साथ साझेदारी

बीमा कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि इस साझेदारी का उद्देश्य अपने ऋणदाताओं और उधारकर्ताओं को दुर्घटनाओं, गंभीर बीमारी, मृत्यु, विकलांगता और नौकरी छूट जाने जैसी अनिश्चितताओं से उत्पन्न ऐसे जोखिमों से बचाना है।
मुंबई। निजी क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने एनीटाइमलोन डॉट इन (एटीएल) के साथ रणनीतिक करार किया है। इसके तहत बीमा कंपनी एटीएल के ऋणदाताओं और ऋण लेने वालों को बीमा कवर प्रदान करेगी। एटीएल बैंक या वित्तीय कंपनी की मध्यस्थता के बिना व्यक्तियों को आपस में कर्ज के लेनदेन का मंच प्रदान करती है।
इसे भी पढ़ें: CBI ने चंदा कोचर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया
बीमा कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि इस साझेदारी का उद्देश्य अपने ऋणदाताओं और उधारकर्ताओं को दुर्घटनाओं, गंभीर बीमारी, मृत्यु, विकलांगता और नौकरी छूट जाने जैसी अनिश्चितताओं से उत्पन्न ऐसे जोखिमों से बचाना है।
इसे भी पढ़ें: बैंकिंग के चमकते सितारे चंदा कोचर पर कैसे लगा ग्रहण... यहां जानें पूरी कहानी
The wait is over!
— ICICI Lombard GIC (@ICICILombard) February 23, 2019
Can you identify me?
Hint: With me, you can keep your loved ones safe, sound and protected always!
Tag 5 friends and comment your answer with #TensionNahiInsuranceLijiye below while lucky winners stand a chance to win exciting vouchers!#ContestAlert pic.twitter.com/aHkh5ACvT5
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के कार्यकारी निदेशक संजीव मंत्री ने कहा, ‘‘यह समझौता हमारे कारोबारी सहयोगियों के ग्राहकों को हमारे अभिनव प्रोडक्ट उपलब्ध कराने और अपनी पहुंच को बढाने के लिए नए मंचों के साथ सहयोग बढाने की दिशा में उठाया गया एक और महत्वपूर्ण कदम है।‘‘
अन्य न्यूज़