Shoppers Stop का तीसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा घटकर 63 करोड़ रुपये

Shoppers Stop
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 77.32 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था। इसमें कहा गया है कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय एक साल पहले इसी अवधि के 958.11 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 1,137.07 करोड़ रुपये हो गयी।

नयी दिल्ली। खुदरा श्रृंखला शॉपर्स स्टॉप का 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध मुनाफा 18.86 प्रतिशत घटकर 62.74 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 77.32 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था। इसमें कहा गया है कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय एक साल पहले इसी अवधि के 958.11 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 1,137.07 करोड़ रुपये हो गयी।

इसे भी पढ़ें: Gujarat का अगले 12 साल में हरित हाइड्रोजन का दुनिया का केंद्र बनने का लक्ष्य

कंपनी ने कहा कि तीसरी तिमाही में कुल खर्च पिछले साल की समान अवधि के 905.14 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 1,075.66 करोड़ रुपये हो गया। शॉपर्स स्टॉप के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक (सीईओ) वेणु नायर ने कहा, ‘‘दूसरी तिमाही से वृद्धि की गति जारी रही, दिवाली के बाद इसमें थोड़ी कमी आई। लंबे समय तक त्योहारी और शादी-ब्याह के मौसम की मांग के कारण ग्राहकों की भावनाएं काफी हद तक उत्साहित रहीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़