सरसों और सोयाबीन सहित कुछ अन्य खाद्य तेल कीमतों में आई गिरावट

some-other-edible-oil-prices-including-mustard-and-soybean-fall-in-prices

बाजार सूत्रों के अनुसार सरसों दाना और सरसों तेल दादरी के भाव पिछले सप्ताहांत के क्रमश: 3,770-3,800 रुपये और 8,000 रुपये प्रति क्विन्टल से घटकर समीक्षाधीन सप्ताहांत में क्रमश: 3,650-3,680 रुपये और 7,750 रुपये प्रति क्विन्टल रह गये।

नयी दिल्ली। दिल्ली थोक तेल तिलहन बाजार में पिछले सप्ताह मंडियों में सटोरिये बाजार पर हावी रहे। मंडी में सरसों की नई फसल की आवक के बीच मांग कमजोर होने से दिल्ली के तेल तिलहन बाजार में बीते सप्ताह सरसों और सोयाबीन सहित कुछे अन्य खाद्य तेल कीमतों में गिरावट आई। दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिले जुले रुख के बीच यहां मूंगफली तेल के भाव में सुधार दर्ज हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि सटोरियों ने सरसों सहित अन्य खाद्य तेलों के भाव तोड़ रखे हैं और किसानों को औने पौने दाम पर इसे बेचने को विवश होना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि इन किसानों को वायदा कारोबार में सरसों के न्यूनतम समर्थन मूल्य से भी कम दाम मिल रहे हैं जिससे वे हतोत्साहित हैं। सरकार की ओर से खरीद करने वाली एजेंसियां चुनाव आचार संहिता का हवाला देकर कुछ भी टिप्पणी करने से बच रही हैं। बाजार सूत्रों के अनुसार सरसों दाना और सरसों तेल दादरी के भाव पिछले सप्ताहांत के क्रमश: 3,770-3,800 रुपये और 8,000 रुपये प्रति क्विन्टल से घटकर समीक्षाधीन सप्ताहांत में क्रमश: 3,650-3,680 रुपये और 7,750 रुपये प्रति क्विन्टल रह गये।

इसे भी पढ़ें: टाटा मोटर्स के वाहन अप्रैल से 25,000 रुपये तक महंगे होंगे

जबकि मूंगफली दाना और मूंगफली मिल डिलिवरी गुजरात के भाव पिछले सप्ताहांत के 4,380-4,580 रुपये और 9,400 रुपये प्रति क्विन्टल से बढ़कर समीक्षाधीन सप्ताहांत में क्रमश: 4,430-4,610 रुपये और 9,750 रुपये प्रति क्विन्टल हो गये। जबकि मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड की कीमत पहले के 1,690-1,730 रुपये प्रति टिन से बढ़कर समीक्षाधीन सप्ताहांत में क्रमश: 1,710-1,750 रुपये प्रति टिन हो गई। सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी का भाव पहले के क्रमश: 1,200-1,510 रुपये और 1,525-1,675 रुपये प्रति टिन से घटकर समीक्षाधीन अवधि में क्रमश: 1,190-1,500 रुपये और 1,515-1,665 रुपये प्रति टिन पर बंद हुआ। तिल मिल डिलिवरी का भाव भी 12,500-20,000 रुपये प्रति क्विन्टल के पूर्वस्तर पर बना रहा। सोयाबीन मिल डिलिवरी दिल्ली और सोयाबीन इंदौर की कीमतें पिछले सप्ताहांत के बंद भाव के मुकाबले 200 - 200 रुपये की गिरावट के साथ समीक्षाधीन सप्ताहांत में क्रमश: 8,100 रुपये और 7,800 रुपये प्रति क्विन्टल रह गए। सोयाबीन डीगम के भाव भी पिछले सप्ताहांत के 7,180 रुपये के मुकाबले 180 रुपये की गिरावट के साथ समीक्षाधीन सप्ताहांत में 7,000 रुपये प्रति क्विन्टल रह गये।

इसे भी पढ़ें: किराये पर घर देने के ऑनलाइन बाजार में उतरने की प्रॉपटाइगर की तैयारी

दूसरी ओर सीपीओ एक्स-कांडला के भाव पिछले सप्ताहांत के 5,200 रुपये के मुकाबले 40 रुपये की तेजी के साथ समीक्षाधीन सप्ताहांत में 5,240 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुए। बिनौला मिल डिलिवरी हरियाणा के भाव पहले के 6,650 रुपये से 300 रुपये तेजी के साथ समीक्षाधीन सप्ताहांत में 6,950 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुए। पामोलीन आरबीडी दिल्ली का भाव पिछले सप्ताहांत के 6,600 रुपये से 50 रुपये घटकर समीक्षाधीन अवधि में 6,550 रुपये प्रति क्विन्टल रह गया जबकि पामोलीन कांडला की कीमत 20 रुपये की तेजी दर्शाती 5,900 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई। नारियल तेल सहित विभिन्न अखाद्य तेलों के भाव पूर्व सप्ताहांत के स्तर पर ही पूर्ववत बंद हुए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़