प्रस्तावित राष्ट्रीय लाजिस्टिक्स नीति पर वाणिज्य मंत्रालय ने विभिन्न मंत्रालयों से मांगी राय

Ministry of Commerce

वाणिज्य मंत्रालय ने अपनी प्रस्तावित राष्ट्रीय साजो सामान (लॉजिस्टिक्स)नीति पर विभिन्न विभागों से राय मांगी है। इस नीति का उद्देश्य साजो सामान की लागत को कम करके निर्माताओं की उत्पादकता और प्रतिस्पर्धा को बढ़ाना है।

नयी दिल्ली। वाणिज्य मंत्रालय ने अपनी प्रस्तावित राष्ट्रीय साजो सामान (लॉजिस्टिक्स)नीति पर विभिन्न विभागों से राय मांगी है। इस नीति का उद्देश्य साजो सामान की लागत को कम करके निर्माताओं की उत्पादकता और प्रतिस्पर्धा को बढ़ाना है। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। प्रस्तावित नीति विविध मॉडलों वाले संपर्क (मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी) के लिये राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय मास्टरप्लान विकसित करने पर केंद्रित है।

इसे भी पढ़ें: सीरम इंस्टीट्यूट देश में कोरोना वायरस का टीका उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह से तैयार

इसका उद्देश्य एक सार्वभौम राष्ट्रीय प्रचालन तंत्र कानून तैयार करना,क्षेत्र के लिये विस्तृत मानक तैयार करना और ट्रकों को ट्रैक करने वाले समाधान के लिये सूचना प्रौद्योगिकी समाधान (आईटी ऐप) विकसित करना है। इनके अलावा नीति के तहत प्रशिक्षित कार्यबल तैयार करने के लिये अल्पकालिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम विकसित करने और पर्यावरण के अनुकूल रसद उपक्रमों व बुनियादी संरचना को बढ़ावा देने का भी प्रस्ताव है।

इसे भी पढ़ें: मध्यप्रदेश : शिवराज सिंह ने किया मंत्रिमंडल का विस्तार, सिंधिया के दो समर्थकों को किया शामिल

सूत्रों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिये साजो सामान प्रचालन तंत्र को सुधारने को लेकर नीति में भौतिक सुविधाओं तथा भूमि कस्टम स्टेशनों को उन्नत बनाने का भी प्रस्ताव है। एक सूत्र ने बताया कि एक उत्कृष्ट प्रचालन तंत्र क्षेत्र देश की टिकाऊ आर्थिक वृद्धि में महत्वपूर्ण मदद प्रदान करेगा। मंत्रालय इस नीति को लेकर मंत्रिमंडल की मंजूरी प्राप्त करेगा। सरकार ने पिछले बजट में नयी राष्ट्रीय प्रचालन तंत्र नीति लाने की घोषणा की थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़