गठजोड़ को आगे बढ़ाने के लिए रूस की महिंद्रा से बात

[email protected] । Mar 17 2017 4:53PM

रूस के व्यापार और उद्योग मंत्री डेनिस मान्तुरोव ने आज कहा कि रूप एमसी 21 नागर विमानन विमान के लिए भागीदारी को महिंद्रा एंड महिंद्रा से बातचीत कर रहा है।

चेन्नई। रूस अपने आधुनिक सुखोई सुपर जेट के लिए कलपुर्जा उत्पादन के स्थानीयकरण को लेकर तैयार है। रूस के व्यापार और उद्योग मंत्री डेनिस मान्तुरोव ने आज कहा कि रूप एमसी 21 नागर विमानन विमान के लिए भागीदारी को महिंद्रा एंड महिंद्रा से बातचीत कर रहा है। मान्तुरोव ने ईईपीसी द्वारा आयोजित इंटरनेशनल इंजीनियरिंग सोर्सिंग शो (आईईएसएस) में कहा, ‘‘हमारे पास आधुनिक विमान का बेहतरीन उदाहरण है, सुखोई जेट परियोजना। हमने इसके भारतीय बाजार में निर्यात के साथ कुछ कलपुर्जा उत्पादन दोनों का विकल्प खुला रखा है। हम एक और नागर विमानन परियोजना एमसी 21 विमान पर काम कर रहे हैं, जिसकी पहली उड़ान जल्द होगी। हमारी इसके लिए भारतीय वैमानिकी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा से बातचीत चल रही है।’’

उन्होंने बताया कि महिंद्रा की अनुषंगी सुखोई सुपर जेट के इंटीरियर्स का विनिर्माण कर रही है। मंत्री ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि वे एमसी21 परियोजना का भी हिस्सा हो सकते हैं। इसमें कलपुर्जों का विनिर्माण और विमान का इंटीरियर्स दोनों शामिल है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़