फिनटेक कंपनी स्पाइस मनी ने अप्रैल महीने में 1.2 करोड़ की लेनदेन की

spice-money-sees-1-2-crore-transaction-in-april-month

स्पाइस मनी के चेयरमैन दिलीप मोदी ने कहा कि हम भारत में दूर दूर तक अपना विस्तार कर सीमित संपर्क सूविधा वाले लोगों तक वित्तीय सेवाएं पहुंचा कर सुविधा सम्पन्न और सुविधा से वंचित लोगों के बीच का अंतर दूर करना चाहते हैं।

नयी दिल्ली। फिनटेक कंपनी स्पाइस मनी ने अप्रैल में 1.2 करोड़ लेनदेन किए। इनका सकल लेनदेन मूल्य (जीटीवी) 2,400 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बुधवार को यह जानकारी दी। स्पाइस मनी देश में स्थानीय स्तर पर नकदी लेन और देने की सुविधा प्रदान करती है। साथ ही बिल भुगतान और मोबाइल पर पॉइंट ऑफ सेल (एमपीओएस) सेवाएं भी देती है।

इसे भी पढ़ें: IT, वित्तीय कंपनियों के शेयर में लिवाली से सेंसेक्स 279 अंक चढ़ा

स्पाइस मनी के चेयरमैन दिलीप मोदी ने कहा कि हम भारत में दूर दूर तक अपना विस्तार कर सीमित संपर्क सूविधा वाले लोगों तक वित्तीय सेवाएं पहुंचा कर सुविधा सम्पन्न और सुविधा से वंचित लोगों के बीच का अंतर दूर करना चाहते हैं। 

इसे भी पढ़ें: DHFL प्रामेरिका लाइफ ने फोनी प्रभावित क्षेत्र के लिए बनाया विशेष डेस्क

स्पाइस मनी ने टिकट आदि की बुकिंग में भुगतान के लिए ‘यात्रा’ से गठबंधन किया है। कंपनी का कहना है कि बिहार , झारखंड, मध्य प्रदेश ,राजस्थान , छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में उसकी उपस्थिति ‘सघन’ है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़