स्पाइसजेट ने मुख्य वित्त अधिकारी के रूप में आशीष कुमार को किया नियुक्त

spicejet
ANI

विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने आशीष कुमार को अपना मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है। उन्होने 9 सितम्बर से अपना पदभार संभाल लिया है। आशीष कुमार को संजीव तनेजा के स्थान स्थान पर चुना गया है। संजीव तनेजा ने 31 अगस्त को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने आशीष कुमार को अपना मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है। स्पाइसजेट ने शुक्रवार को बयान में बताया कि आशीष कुमार ने नौ सितंबर से अपना पदभार संभाल लिया है।

आपको बता दें, आशीष कुमार को संजीव तनेजा के स्थान स्थान पर चुना गया है। तनेजा ने 31 अगस्त को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। स्पाइसजेट ने यह भी बताया कि इससे पहले आशीष कुमार जनवरी 2019 से इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज में कॉरपोरेट वित्त मामलों के उपाध्यक्ष थे। स्पाइसजेट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि आशीष को काफी अनुभव है। उनका अनुभव और सफल रिकॉर्ड स्पाइसजेट का पुनर्गठन और इसे तेजी से विकास के रास्ते पर वापस लाने के प्रयास में मददगार होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़