स्टेट बैंक ऋण प्रतिभूतियों के जरिये 11,000 करोड़ जुटायेगा

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने आज कहा कि वह निजी नियोजन के जरिये ऋण प्रतिभूतियों का आवंटन कर 11,000 करोड़ रुपये जुटायेगा। ये ऋण प्रतिभूतियां बासेल-तीन नियमों के अनुपालन के तहत होंगी।
स्टेट बैंक ने इस संबंध में बंबई शेयर बाजार को सूचित किया है कि, ‘‘बैंक की पूंजी जुटाने वाली निदेशकों की समिति ने 24 अगस्त 2016 को हुई बैठक में बैंक को 11,100 करोड़ रुपये तक की अतिरिक्त पूंजी जुटाने की अनुमति दे दी है। यह राशि बासेल-तीन नियमनों के अनुरूप दीर्घकालिक अवधि की ऋण प्रतिभूतियां जारी कर जुटाई जायेगी। ये ऋण प्रतिभूतियां डालर अथवा रुपये में विदेशी और भारतीय निवेशकों को निजी नियोजन के तहत जारी की जायेंगी।’’
अन्य न्यूज़