स्टर्लाइट टेक के मुनाफे में इजाफा, चौथी तिमाही में बढ़ा 77 फीसदी

Sterlite Tech''s Q4 net profit up 77%
[email protected] । Apr 26 2018 8:43AM

ऑप्टिकल फाइबर बनाने वाली कंपनी स्टर्लाइट टेक को दूरसंचार कंपनियों की बढ़ी मांग के कारण मार्च में समाप्त तिमाही में समग्र आधार पर 112.42 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है।

नयी दिल्ली। ऑप्टिकल फाइबर बनाने वाली कंपनी स्टर्लाइट टेक को दूरसंचार कंपनियों की बढ़ी मांग के कारण मार्च में समाप्त तिमाही में समग्र आधार पर 112.42 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। यह वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही के 63.66 करोड़ रुपये से 77 प्रतिशत अधिक है। कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी अनुपम जिंदल ने कहा कि हाई - स्पीड ब्राडबैंड की मांग बढ़ रही है जिससे ऑप्टिकल फाइबर की मांग में भी तेजी आयी है। ऑप्टिकल फाइबर की मांग लगभग दोगुनी है। पिछले साल हम क्षमता का 40 प्रतिशत दोहन कर पा रहे थे जो बढ़कर 80-90 प्रतिशत हो गयी है।

आलोच्य अवधि के दौरान कंपनी का कुल राजस्व 710.24 करोड़ रुपये की तुलना में 21.60 प्रतिशत बढ़कर 863.81 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। जिंदल ने कहा कि चीन एवं यूरोप से बढ़ी मांग के कारण कुल राजस्व में निर्यात की 54 प्रतिशत हिस्सेदारी रही है। 31 मार्च 2018 को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा 66 प्रतिशत बढ़कर 334.33 करोड़ रुपये तथा कुल राजस्व 24 प्रतिशत बढ़कर 3,244.76 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी के निदेशक मंडल ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों के जरिये दो हजार करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने को भी मंजूरी दी है। कंपनी के शेयर बंबई शेयर बाजार में आज 4.99 प्रतिशत गिरकर 337.20 रुपये पर बंद हुए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़