Stock Market Update: RBI Policy के ऐलान के बाद बाजार टुटा , सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद

सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स में 294 अंकों की गिरानट देखने को मिली है। Sensex 294.32 अंक यानी 0.47 फीसदी बढ़कर 62,848.64 अंक पर बंद, निफ्टी 91.85 अंक यानी 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 18,634.55 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ
आरबीआई पॉलिसी के ऐलान के बाद शेयर बाजार में निराशा देखने को मिली है। रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में बदलाव नहीं किया है, जिसके बाद बाजार में बिकवाली देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स में 294 अंकों की गिरानट देखने को मिली है। Sensex 294.32 अंक यानी 0.47 फीसदी बढ़कर 62,848.64 अंक पर बंद, निफ्टी 91.85 अंक यानी 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 18,634.55 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ। आज बाजार में कारोबार में आईटी, बैंक, फाइनेंशियल, मेटल, रियल्टी, फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स निफ्टी पर लाल निशान में बंद हुए हैं। फिलहाल सेंसेक्स में 294 अंकों की कमजोरी रही है और यह 62,848.64 के लेवल पर बंद हुआ है।
NIFTY के टॉप गेनर्स
NSE Nifty पर NTPC के शेयर 3.10 फीसदी के उछाल के साथ, JSWSTEEL में 2.82 फीसदी, ONGC में 1.59 फीसदी, POWEGRID में 1.40 फीसदी की LT में 1.08 में बढ़त देखने को मिल रही है।
NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट
NSE Nifty पर GRASIM में 3.06 फीसदी, KOTAKBANK में 2.65 फीसदी, SUNPHARMA में 2.33 फीसदी, TATACONSUM में 2.07 फीसदी और TECHM में 2.04 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
इसे भी पढ़ें: Vistara इस साल बेड़े में 10 विमान शामिल करेगी, 1,000 लोगों की होगी भर्ती
भारतीय रुपया मामूली बढ़त
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया पिछले बंद के मुकाबले मामूली रूप से 0.02 पैसे बढ़कर 82.57 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
अन्य न्यूज़