Stock Market Update: औंधे मुँह गिरा बाजार, सेंसेक्स 700 अंक, निफ्टी 200 से ज्यादा अंकों की भारी गिरावट

Stock Market Update
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में जोरदार गिरावट देखने को मिली है। Sensex का सूचकांक अपने पिछले बंद से 773.69 अंक यानी 1.27 फिसदी की बढ़त के साथ 60,205.06 पर समाप्त हुआ, और Nifty 50 अपने पिछले बंद से 226.35 अंक यानी 1.25 फिसदी की गिरावट के साथ 17891.95 पर बंद हुआ।

घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली नजर आई है। आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में जोरदार गिरावट देखने को मिली है। Sensex का सूचकांक अपने पिछले बंद से 773.69 अंक यानी 1.27 फिसदी की बढ़त के साथ 60,205.06 पर समाप्त हुआ, और Nifty 50 अपने पिछले बंद से 226.35 अंक यानी 1.25 फिसदी की गिरावट के साथ 17891.95 पर बंद हुआ।

सेक्टर के लिहाज से बजाज ऑटो, मारुति, एचयूएल, ब्रिटानिया, टाटा स्टील और हिंडाल्को ने कमजोर रुख को मजबूती से खारिज कर दिया और 1 प्रतिशत तक की बढ़त के साथ बंद हुए। सेक्टरों के भीतर, निफ्टी पीएसबी इंडेक्स 3.6 प्रतिशत गिर गया, जिसके बाद बैंक, वित्तीय सूचकांक थे। ऑटो, मेटल और एफएमसीजी पॉकेट आंशिक कटौती के साथ लगभग सपाट बंद हुए। सभी प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट आई, उच्च-उपज वाले वित्तीय और आईटी में क्रमशः 1.5% और 0.8% की गिरावट आई। बाजार की इस गिरावट में बीएसई पर लिस्‍टेंड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 4 लाख करोड़ घट गया।


NIFTY के टॉप गेनर्स 

NSE Nifty पर BAJAJ-AUTO के शेयर 1.45 फीसदी के उछाल के साथ, HINDUNILVR में 1.13 फीसदी, HINDALCO में 0.90 फीसदी, BRITANNIA में 0.89 फीसदी की MARUTI में 0.82 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ।

NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट

NSE Nifty पर ADANIPORTS में 6.13 फीसदी, SBIN में 4.35 फीसदी, INDUSINDBK में 4.23 फीसदी, HDFCBANK में 2.70 फीसदी और HDFC में 2.21 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

 

इसे भी पढ़ें: Budget 2023 Expectations: 26 जनवरी को हलवा सेरेमनी, इस बार के बजट से क्या आम आदमी की उम्मीदें होंगी पूरी?

भारतीय रुपया में बढ़त

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया 81.72 के पूर्वानुमान के मुकाबले 13 पैसे 81.59 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़