Stock Market Updates: बाजार की फ्लैट शुरूआत, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates
प्रतिरूप फोटो
ANI

सेंसेक्‍स में 54 अंकों की गिरावट है। Sensex में 54.08 अंक टूट के साथ 60,076.63 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 24 अंक की गिरावट के साथ 17,745.25 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी।

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में निवेशक सतर्क हैं। सेंसेक्स और निफ्टी में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है। सेंसेक्स में मामूली बढ़त है, जबकि निफ्टी में भी ज्यादा बदलाव नही है। सेंसेक्‍स में 54 अंकों की गिरावट है। Sensex में 54.08 अंक टूट के साथ 60,076.63 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 24 अंक की गिरावट के साथ 17,745.25 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। EICHERMOT, ADANIENT, POWERGRID, HDFCLIFE, SBILIFE के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं HINDALCO, JSWSTEEL, NTPC, COALINDIA, BAJFINANCE के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं। आज के कारोबार में निफ्टी पर ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा और रियल्‍टी इंडेक्स हरे निशान में हैं। जबकि बैंक, फाइनेंशियल, मेटल इंडेक्स लाल निशान में है। ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 26 अप्रैल 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

Bajaj Auto

वाहन कंपनी बजाज ऑटो का मुनाफा वित्त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही में मामूली बढ़त के साथ 1468.95 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 1432.88 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी की परिचालन आय 12 फीसदी बढ़कर 8,905 करोड़ रुपये हो गई; पिछले साल इसी तिमाही में यह 7,974.84 करोड़ रुपये रही थी। बजाज ऑटो ने कहा कि महामारी के बाद पहली बार तिपहिया में उसके वाहनों की बिक्री 1,00,000 इकाई के आंकड़े को पार कर गई है।

Nestle India

नेस्ले इंडिया लिमिटेड का 31 मार्च, 2023 को समाप्त पहली तिमाही का शुद्ध मुनाफा 24.69 फीसदी बढ़कर 736.64 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी की नेट सेल्‍स 20.43 फीसदी बढ़कर 4,808.40 करोड़ रुपये रही है। बीते 10 साल में यह किसी भी तिमाही में नेस्ले इंडिया की सर्वाधिक ग्रोथ है। मार्च तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 20.98 फीसदी की ग्रोथ के साथ 4,830.53 करोड़ रुपये रहा है। कुल खर्च 20.61 फीसदी बढ़कर 3,873.76 करोड़ रुपये रहा है।

HDFC AMC

एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी का मुनाफा वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 9 फीसदी बढ़कर 376.1 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 343.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी की कुल आय 10 फीसदी बढ़कर 637.8 करोड़ रुपये हो गई। पूरे वित्त वर्ष 2022-23 का शुद्ध मुनाफा 2 फीसदी बढ़कर 1,423.9 करोड़ रुपये हो गया।

Dalmia Bharat

सीमेंट निर्माता डालमिया भारत लिमिटेड का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा डबल होकर 609 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने एक साल पहले जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 271 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। कंपनी की परिचालन आय 15.73 फीसदी बढ़कर 3,912 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले वित्तवर्ष की समान अवधि में यह 3,380 करोड़ रुपये थी। कुल खर्च 17.23 फीसदी बढ़कर 3,605 करोड़ रुपये हो गया।

इसे भी पढ़ें: Google की तत्काल सुनवाई की अर्जी दिल्ली उच्च न्यायालय ने ठुकराई

M&M

घरेलू वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा चालू वित्त वर्ष में दो से 3.5 टन श्रेणी के वाणिज्यिक वाहनों के उत्पादन की अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल करना चाहती है। इसके साथ ही कंपनी बाजार की स्थिति को देखते हुए कुछ अतिरिक्त क्षमता भी जोड़ने पर विचार कर सकती है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय बिक्री प्रमुख (वाहन खंड) बानेश्वर बनर्जी ने कहा कि फिलहाल हमारी उत्पादन क्षमता एक महीने में 17,500 वाणिज्यिक वाहन (दो टन से 3.5 टन वाले) की है। अगर बाजार में मांग आती है तो हम इसे बढ़ाने पर विचार कर सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़