Stock Market Updates: बाजार में बढ़त, खरीदारी का माहौल आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

सेंसेक्स करीब 200 अंक बढ़त दिखा रहा है। शुरुआती कारोबार में Sensex 218.68 अंक चढ़कर 57,832.40 अंक पर आया, निफ्टी 71.5 अंक की बढ़त के साथ 17,023.20 अंक पर कारोबार कर रहा था।
मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत दिख रहे हैं। सेंसेक्स करीब 200 अंक बढ़त दिखा रहा है। शुरुआती कारोबार में Sensex 218.68 अंक चढ़कर 57,832.40 अंक पर आया, निफ्टी 71.5 अंक की बढ़त के साथ 17,023.20 अंक पर कारोबार कर रहा था। ADANIENT, ADANIPORTS, EICHERMOT, M&M, HEROMOTOCO के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं UPL, RELIANCE, ASIANPAINT, INDUSINDBK, TATASTEEL
निफ्टी पर ज्यादातर सेक्टर के इंडेक्स हरे निशान में हैं। आज ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी है। आज के कारोबार में निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांकों में 0.1 फीसदी तक की तेजी के साथ व्यापक बाजारों में भी मजबूती देखने को मिली। वहीं, निफ्टी बैंक और निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.7 प्रतिशत तक बढ़ गए, जबकि निफ्टी रियल्टी और निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में गिरावट दर्ज हुई। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 29 मार्च 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।
Zomato
ताइवान की बैटरी कंपनी गोगोरो इंक ने अंतिम छोर तक के परिवहन की श्रेणी में बिजली से चलने वाले वाहनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जोमेटो और कोटक महिंद्रा प्राइम के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी के तहत जोमेटो के डिलिवरी साझेदारों को वे दोनों कंपनियां किफायती लोन और बैटरी अदला-बदली की सेवा देंगी. गोगोरो के अनुसार भारत के शहरों में इलेक्ट्रिक परिवहनों का शहरी रूपांतरण शुरू हो चुका है, ऐसे में आवश्यक है कि हम डिलिवरी साझेदारों को इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों से जुड़ी सुविधाएं दें।
Vedanta
वेदांता लि. के निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष के लिए 7,621 करोड़ रुपये के इंटरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है. कंपनी ने डिविडेंड भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 7 अप्रैल तय की है. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल की 28 मार्च, 2023 को हुई बैठक में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए एक रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 20.50 रुपये प्रति शेयर के पांचवें इंटरिम डिविडेंड को मंजूरी दी गई. यह इंटरिम डिविडेंड 7,621 करोड़ रुपये बैठता है।
NBCC
जाम्बिया में एक लाख आवासीय इकाइयों के निर्माण में सहयोग करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की एनबीसीसी ने एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. कंपनी ने बयान में कहा कि जाम्बिया में घरों की गंभीर कमी को दूर करने और कम तथा मध्यम दाम वाले एक लाख घरों के निर्माण के लिए उसने सिरोक्को एंटरप्राइजेज लिमिटेड के साथ एक एमओयू किया है. इन आवासीय इकाइयों का 2030 तक निर्माण किया जाना है. इससे पहले एनबीसीसी मॉरीशस में सामाजिक आवाास परियोजना सफलतापूर्वक पूरी कर चुका है जबकि मालदीव में सामाजिक आवास इकाइयों का निर्माण अभी चल रहा है।
Jindal Stainless
स्टेनलेस स्टील प्रमुख और New Yaking Pte, जो कि Eternal Tsingshan Singapore का हिस्सा है, ने इंडोनेशिया में निकल पिग आयरन (NPI) स्मेल्टर स्थापित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। जिंदल स्टेनलेस 1,200 – 1,300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिससे उसे joint venture कंपनी में 49 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी। वही बची हुई राशि New Yaking Pte के पास होगी। कंपनी के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने कहा कि इंडोनेशिया की कंपनी न्यू याकिंग प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक संयुक्त उद्यम कंपनी के जरिये यह निवेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जेएसएल किसी विदेशी बाजार में निकल भंडार रखने वाले पहली भारतीय कंपनी है।
इसे भी पढ़ें: वित्त वर्ष 2023-24 में घरों के दाम पांच प्रतिशत और बढ़ेंगे : India Ratings
Adani Green Energy
एनएसई और बीएसई ने कहा कि अडानी ग्रीन एनर्जी को 28 मार्च से दीर्घकालिक अतिरिक्त निगरानी कदम (एएसएम) के दूसरे चरण के दायरे में रखा जाएगा. शेयर बाजारों ने कहा कि अडानी ग्रीन एनर्जी एएसएम रूपरेखा के दायरे में बनी रहेगी लेकिन 28 मार्च से इसे संबंधित उच्च चरण में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
अन्य न्यूज़