Stock Market Updates: लगातार दूसरे दिन बाजार में तेजी, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates
प्रतिरूप फोटो
ANI

बाजार में लगातार दूसरे सत्र में तेजी देखने को मिली. BSE Sensex पर 171.5 अंक यानी 0.28 फीसदी के उछाल के साथ 61,113.17 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। NSE Nifty पर 48.20 अंक यानी 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 18,166.75 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी।

ग्‍लोबल बाजार से मिल रहे सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। SGX NIFTY में भी तेजी आई है। बाजार में लगातार दूसरे सत्र में तेजी देखने को मिली. BSE Sensex पर 171.5 अंक यानी 0.28 फीसदी के उछाल के साथ 61,113.17 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। NSE Nifty पर 48.20 अंक यानी 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 18,166.75 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। निफ्टी पर TATAMOTARS, HDFCBANK, INFY, BAJAJFINSV, ASIANPAINT का रंग हरा है यानी इन शेयरों में पॉजिटिव प्रतिक्रिया देखने को मिल रहा है। वहीं AXISBANK, GRASIM, POWERGRID, JSWSTEEL, ULTRACEMCO जैसे बड़े शेयर लाल रंग में नजर आ रहे है, यानी गिरावट के संकेत दे रहे हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 24 जनवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

Container Corporation (ConCor)

दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में कंपनी का Q3 नेट प्रॉफिट 8 प्रतिशत बढ़कर 307.71 करोड़ रुपये हो गया। जोकि पिछले साल 284.82 करोड़ रुपये था। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में भी बढ़ोतरी देखने को मिली। वहीं कंपनी की कुल आय 3.6 प्रतिशत बढ़कर 1988.4 करोड़ रुपये हो गई।

Maruti Suzuki India

आज यानी 24 जनवरी को देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki India अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही है। इसके अलावा HDFC AMC, Colgate-Palmolive, CG Power and Industrial Solutions, Chalet Hotels, Granules India, Indoco Remedies, Indus Towers, Latent View Analytics, Macrotech Developers, Nazara Technologies, Pidilite Industries, PNB Housing Finance, SBI Cards, Sona BLW Precision Forgings, Tata Coffee, TVS Motor Company और United Spirits के भी तिमाही नतीजे आएंगे।

Axis Bank

निजी सेक्‍टर के लेंडर Axis Bank का मुनाफा सालाना आधार पर 62 फीसदी बढ़कर 5,853 करोड़ हो गया है। नेट इंटरेस्‍ट इनकम और अदर इनकम बढ़ने से कंपनी की कमाई बढ़ी है। नेट इंटरेस्‍ट इनकम 32.4 फीसदी बढ़कर 11,459 करोड़ रुपये रहा है। लोन ग्रोथ 15 फीसदी रही. एसेट क्‍वालिटी में सुधार देखने को मिला है।

Tata Motors

ईवी डीलर्स के लिए वित्तपोषण की पेशकश करने के लिए Tata Motors ने ICICI Bank के साथ समझौता किया। टाटा ग्रुप की कंपनी ने अपने यात्री इलेक्ट्रिक वाहन डीलरों के लिए फाइनेंसिंग सॉल्‍यूशंस की पेशकश करने के लिए ICICI Bank के साथ साझेदारी की है। टाई अप के तहत, बैंक ईवी डीलरों को इन्वेंट्री फंडिंग प्रदान करेगा।

Gland Pharma

फार्मा सेक्टर की इस कंपनी ने दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 15 फिसदी बढ़कर 232 करोड़ रूपये पर पहुंच गया। वहीं कंपनी की आय में भी करीब 938 करोड़ का इजाफा हुआ है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़