Stock Market Updates: गिरावट के साथ बाजार शुरू, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

सेंसेक्‍स करीब 100 अंक कमजोर हुआ है तो निफ्टी 17500 के नीचे आ गया है। आज शुरुआती कारोबार में Sensex 112.45 अंक टूटकर 60,235.64 अंक पर आया, Nifty 25.90 अंक की गिरावट के साथ 17,728.50 अंक पर था।। TATASTEEL, APOLLOHOSP, HINDALCO, CIPLA, NTPC के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है।

मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में निवेशक सतर्क हैं। आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्‍स करीब 100 अंक कमजोर हुआ है तो निफ्टी 17500 के नीचे आ गया है। आज शुरुआती कारोबार में Sensex 112.45 अंक टूटकर 60,235.64 अंक पर आया, Nifty 25.90 अंक की गिरावट के साथ 17,728.50 अंक पर था।। TATASTEEL, APOLLOHOSP, HINDALCO, CIPLA, NTPC के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं ADANIENT, SBILIFE, M&M, ADANIPORTS, RELIANCE जैसे बड़े शेयर लाल रंग में नजर आ रहे है, यानी गिरावट के संकेत दे रहे हैं।

आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी और ऑटो इंडेक्‍स लाल निशान में हैं। जबकि मेटल और फार्मा इंडेक्‍स हरे निशान में, अडानी ग्रुप शेयरों में आज भी बढ़त है। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 9 मार्च 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

SBI

भारतीय स्टेट बैंक ने बुधवार को अतिरिक्त टियर-1 बांड बिक्री के जरिए 3,717 करोड़ रुपये जुटाए हैं. बैंक ने कहा कि यह तीसरी अतिरिक्त टियर-1 (एटी1) बांड बिक्री है और फ्रेश इश्‍यू 8.25 फीसदी की कूपन दर पर बंद हुआ। इससे मिले फंड का इस्तेमाल अतिरिक्त टियर-1 पूंजी और बैंक के कैपिटल बेस को बढ़ाने तथा आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार पूंजी पर्याप्तता को मजबूत करने के लिए किया जाएगा। इस बांड को 10 साल बाद और उसके हर एक साल बाद भुनाया जा सकता है. बैंक ने कहा कि इश्‍यू को 2.27 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन मिला।

Bharat Forge

लीडिंग फोर्जिंग कंपनी Bharat Forge ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी कल्याणी पावरट्रेन के माध्यम से एमआईडीसी चाकन, पुणे में अपनी ई-बाइक निर्माण सुविधा की घोषणा की है. सुविधा की उत्पादन क्षमता 60,000 यूनिट प्रति वर्ष है और इसे 1 लाख यूनिट प्रति वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है।

Adani Group Stocks

अडानी ग्रुप शेयरों में तेजी जारी है. बुधवार को ग्रुप के सभी शेयर बढ़त पर बंद हुए. अडानी एंटरप्राइजेज एक महीने के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ है. ग्रुप ने कहा कि उसने 7,374 करोड़ रुपये (90 करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक) का कर्ज समय से पहले चुकाया है और महीने के अंत तक ऐसे सभी शेष कर्ज का भुगतान करेगा।

Shoppers Stop

सिंगापुर स्थित शिसीडो एशिया पैसिफिक पीटीई लिमिटेड ने भारत में अपने ब्रांड का विस्तार करने के लिए शॉपर्स स्टॉप की सहायक कंपनी ग्लोबल एसएस ब्यूटी ब्रांड्स के साथ एक रणनीतिक वितरण साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। साझेदारी के माध्यम से, Shiseido Group अपने वैश्विक मेकअप ब्रांड, NARS कॉस्मेटिक्स (न्यूयॉर्क में मुख्यालय) को भारत के प्रमुख शहरों में 2023 की दूसरी छमाही में लॉन्च करेगा।

इसे भी पढ़ें: Adani Group के शेयर चढ़े, अडाणी एंटरप्राइजेज एक महीने के उच्चतम स्तर पर बंद

KEC International

संयुक्त अरब अमीरात में केईसी ग्लोबल एफजेड एलएलसी की परिसमापन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और उक्त इकाई को स्थानीय नियामक प्राधिकरण के रिकॉर्ड से डी-रजिस्टर कर दिया गया है जहां इसे पंजीकृत किया गया था।।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़