Stock Market Updates: बाजार में मामूली गिरावट, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

सेंसेक्स 30.98 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 62,756.49 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 5.00 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 18588.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार पर दबाव दिख रहा है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों में फ्लैट कारोबार दिख रहा है। सेंसेक्‍स में 30 अंकों की गिरावट देखने की मिली है। सेंसेक्स 30.98 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 62,756.49 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 5.00 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 18588.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। MARUTI, ULTRACEMCO, DIVISLAB, GRASIM, HEROMOTOCO के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं TECHM, INFY, HCLTECH, WIPRO, TCS के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं।

आज के कारोबार में आईटी शेयरों ने बाजार का मूड खराब किया है। निफ्टी पर आईटी इंडेक्‍स 1.5 फीसदी टूट गया है। फार्मा इंडेक्‍स भी लाल निशान में है। हालांकि बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, मेटल सहित ज्‍यादातर इंडेक्‍स हरे निशान में हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 6 जुन 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

Coal India

सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लि. (सीआईएल) में 3 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 4,185 करोड़ रुपये जुटाए हैं. बिक्री पेशकश (ओएफएस) के बाद इस कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी घटकर 63.13 फीसदी रह गई है. निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार, सरकार को कोल इंडिया की 3न प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 4,185 करोड़ रुपये मिले हैं।

IOC

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) और दो घरेलू इंजन विनिर्माता कंपनियां डीजल में पांच प्रतिशत एथनॉल के मिश्रण की संभावना पर काम कर रही हैं. देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी आईओसी के निदेशक (शोध एवं विकास) एस एस वी रामकुमार ने कहा कि डीजल में एथनॉल मिश्रण का परीक्षण प्रयोगशाला में और दो इंजन विनिर्माताओं के शोध एवं विकास केंद्रों में चल रहा है।

Maruti Suzuki

मारुति सुजुकी इंडिया ने कॉर्बन निरपेक्षता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करने के लिए कंपनी के केंद्रों में 2 नए सोलर एनर्जी संयंत्रों पर काम शुरू कर दिया है. देश की प्रमुख वाहन कंपनी ने बयान में कहा कि ये 2 सोलर एनर्जी संयंत्र आर एंडडीकेंद्र, रोहतक में (1.85 मेगावॉट क्षमता) और मानेसर में (20 मेगावॉट क्षमता) वित्त वर्ष 2023-24 और 2024-25 में चालू हो जाएंगे. इसके साथ कंपनी की सभी सुविधाओं में कुल सौर ऊर्जा क्षमता 48.15 मेगावॉट तक पहुंच जाएगी।

State Bank of India

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया: देश के सबसे बड़े लेंडर State Bank of India ने कहा कि निदेशक मंडल 9 जून को बैठक करेगा, ताकि वित्त वर्ष 2024 के दौरान डेट इंस्‍ट्रूमेंट्स (कैपिटल इंस्‍ट्रूमेंट्स सहित) जारी कर प्राइवट प्‍लेसमेंट बेसिस पर फंड जुटाने के लिए अनुमोदन प्राप्त करने पर विचार किया जा सके।

Suzlon

अक्षय ऊर्जा समाधान प्रदाता सुजलॉन ग्रुप ने दुनियाभर में 20 गीगावॉट की स्थापित पवन टर्बाइन क्षमता हासिल कर ली है. कंपनी के कहा कि सुजलॉन ग्रुप ने 6 महाद्वीपों में फैले 17 देशों में स्थापित 12,467 विंड टर्बाइनों के माध्यम से 20 गीगावॉट विंड एनर्जी स्थापित करने का मील का पत्थर पार किया है, जिससे सुजलॉन की स्थिति वैश्विक विंड एनर्जी परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण कंपनी के रूप में मजबूत हो गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़