Stock Market Updates: बिकवाली में खुला शेयर बाजार, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates
प्रतिरूप फोटो
ANI

सेंसेक्स 461.48 अंको की गिरावट के साथ 64,861.17 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 154.1 अंको की कमजोरी के साथ 19,274.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली दिख रही है। आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 461.48 अंको की गिरावट के साथ 64,861.17 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 154.1 अंको की कमजोरी के साथ 19,274.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। आज के कारोबार में ज्‍यादातर सेक्‍टर पर दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, आईटी, फार्मा, मेटल और रियल्‍टी समेत ज्‍यादातर इंडेक्‍स लाल निशान में हैं। HCLTECH, POWERGRID, APOLLOHOSP, TATAMOTORS, GRASIM के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं HINDALCO, JSWSTEEL, SUNPHARMA, HINDUNILVR, SBILIFE के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 14 August 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

ONGC

ONGC का मुनाफा जून तिमाही में 34 फीसदी घटकर 10,015 करोड़ रुपये रह गया, जबकि बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 15,206 करोड़ रुपये था. तेल की कीमतों में गिरावट और कम उत्पादन के कारण मुनाफे में कमी हुई. ओएनजीसी ने कच्चे तेल पर प्रति बैरल 76.49 डॉलर कमाए, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 108.55 डॉलर प्रति बैरल था. रेवेन्‍यू 20 फीसदी घटकर 33,814 करोड़ रुपये रहा. कच्चे तेल का उत्पादन 3.2 फीसदी घटकर 46 लाख टन रह गया, वहीं गैस उत्पादन 3.3 फीसदी गिरकर 5.04 अरब घन मीटर रहा।

Tata Motors

टाटा मोटर्स ने कहा कि इस दशक के अंत तक भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की सालाना बिक्री का आंकड़ा 10 लाख इकाई को पार कर सकता है. कंपनी को इस दौरान अपनी कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहन की हिस्सेदारी 50 फीसदी पर पहुंचने की उम्मीद है. देश की प्रमुख वाहन कंपनी वर्तमान में तिमाही आधार पर अपनी कुल बिक्री का 14-15 फीसदी इलेक्ट्रिक वाहनों से प्राप्त करती है. कंपनी ने एक लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की कुल बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।

Tata Steel

टाटा समूह की कंपनी टाटा स्टील अभी किसी अन्य नए अधिग्रहण के लिए उत्सुक नहीं है. कंपनी के सीईओ टी वी नरेंद्रन ने ऐसे समय में यह बयान दिया है जब वेदांता लिमिटेड अपने इस्पात तथा इस्पात बनाने वाले कच्चे माल के कारोबार की समीक्षा व मूल्यांकन कर रही है. वेदांता लिमिटेड ने जून में कहा था कि वह तुरंत समीक्षा शुरू करेगा और अपने कुछ या सभी इस्पात व्यवसायों की संभावित रणनीतिक बिक्री सहित विकल्पों की एक विस्तृत श्रृंखला का मूल्यांकन करेगी।

HDFC Bank

एचडीएफसी बैंक के प्रमुख शशिधर जगदीशन ने कहा कि एचडीएफसी लि. के बैंक में सफल विलय के साथ अब वित्तपोषण एक जोखिम है. इसके अलावा शुद्ध ब्याज मार्जिन भी प्रभावित हो सकता है. हालांकि, उन्होंने भरोसा जताया कि बैंक वित्तपोषण चुनौती से निकलने में सक्षम होगा. जगदीशन ने कहा कि बैंक ने बॉन्ड जारी कर 50,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिये शेयरधारकों की मंजूरी मांगी है।

Patanjali Foods

पतंजलि फूड्स लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का मुनाफा खाद्य तेल की कीमतों में गिरावट के काऱण 64 फीसदी घटकर 87.75 करोड़ रुपये रह गया है. खाद्य तेल कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 241.25 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था. जून तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 7,810.50 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,370.07 करोड़ रुपये थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़