Stock Market Updates: घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत कमजोर, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर
सेंसेक्स 26.56 अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 61,747.22 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 12.20 अंक यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 18,273.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में हैं। सेंसेक्स 26.56 अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 61,747.22 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 12.20 अंक यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 18,273.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। BAJAJ-AUTO, BHARTIARTL, ITC, EICHERMOT, BRITANNIA के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं ADANIENT, HINDALCO, TATAMOTORS, HDFC, INDUSINDBK के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं। आज के कारोबार में निफ्टी पर ऑटो, आईटी, मेटल इंडेक्स लाल निशान में दिख रहे हैं। जबकि बैंक, फाइनेंशियल, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी हरे निशान में हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 25 मई 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।
LIC
सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी का मुनाफा वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 5 गुना से ज्यादा बढ़कर 13,191 करोड़ रुपये पहुंच गया. कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,409 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. भारतीय जीवन बीमा निगम ने कहा कि कि मार्च तिमाही में उसकी कुल आमदनी घटकर 2,01,022 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,15,487 करोड़ रुपये थी. एलआईसी की पहले वर्ष के प्रीमियम से आमदनी भी मार्च, 2022 वर्ष के 14,663 करोड़ रुपये से घटकर मार्च, 2023 में 12,852 करोड़ रुपये रह गई।
Hindalco
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मार्च तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 37 फीसदी घटकर 2,411 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 3,860 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. मार्च तिमाही में कुल आय 56,209 करोड़ रुपये, जबकि खर्च 53,372 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 56,057 करोड़ रुपये और 51,026 करोड़ रुपये था।
Infosys
अग्रणी आईटी सर्विसेज कंपनी Infosys ने अपने टेक फॉर गुड चार्टर के तहत इंफोसिस के ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म, इंफोसिस स्प्रिंगबोर्ड के माध्यम से डिजिटल कार्यबल को बदलने के लिए एडोब के साथ अपने सहयोग की घोषणा की है. दोनों 2025 तक वैश्विक स्तर पर 10,000 से अधिक नए Adobe प्रमाणित विशेषज्ञ बनाने का लक्ष्य रखेंगे।
Oil India
कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में अपने नेट प्रॉफिट में 9.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,788.28 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 1,630.01 करोड़ रुपये थी। कुल आय 22.2 प्रतिशत बढ़कर 6,075.55 करोड़ रुपये हो गई।
इसे भी पढ़ें: वित्तीय कंपनियों के लिए आत्मसंयम जरूरी, बाजार बिगाड़ने का काम न करेंः CEA
Adani Group Stocks
अडानी ग्रुप के शेयरों में लगातार 3 दिन से तेजी है. मंगलवार के कारोबार में ज्यादातर शेयरों में अपर सर्किट लगा. फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में इंट्राडे के दौरान 19 फीसदी तक तेजी आई। 3 दिनों की तेजी में ग्रुप के कुल बाजार मूल्यांकन में 1,77,927.29 करोड़ रुपये की बढ़त दर्ज की गई। सभी लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 10,79,497.65 करोड़ रुपये हो गया।
अन्य न्यूज़