Stock Market Updates: बाजार की शुरुआत कमजोर, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates
प्रतिरूप फोटो
ANI

सेंसेक्स 142.81 अंक यानी 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 61,761.71के आसपास कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 36.45 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 18260.55 के आसपास कारोबार कर रहा था।।

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी दबाव देखने को मिल रहा है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में हैं। बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। सेंसेक्स 142.81 अंक यानी 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 61,761.71के आसपास कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 36.45 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 18260.55 के आसपास कारोबार कर रहा था।। EICHERMOT, BAJAJ-AUTO, HEROMOTOCO, BRITANNIA, ASIANPAINT के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं HINDALCO, BPCL, DIVISLAB, NTPC, POWERGRID के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं। आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, आटो और रियल्टी इंडेक्स ही हरे निशान में हैं। जबकि फाइनेंशियल, मेटल, आईटी, फार्मा सहित अन्य इंडेक्स लाल निशान में हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 12 मई 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

Mankind Pharma

टैक्‍स चोरी के आरोपों को लेकर आयकर विभाग ने मैनकाइंड फार्मा के परिसरों पर छापेमारी की। कंपनी के दिल्ली और आसपास के परिसरों में जारी तलाशी में दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। इस दौरान लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। कंपनी का शेयर मंगलवार को शेयर बाजारों में लिस्‍ट हुआ था।

Eicher Motors

आयशर मोटर्स का बीते वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में मुनाफा 49 फीसदी बढ़कर 906 करोड़ रुपये रहा है। मुख्य रूप से घरेलू और वैश्विक बाजारों में मजबूत बिक्री के कारण कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 3,804 करोड़ रुपये हो गई, जो जनवरी-मार्च, 2022 में 3,193 करोड़ रुपये थी। आयशर मोटर्स ने पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में 2,914 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।

Adani Enterprises

गौतम अडानी ग्रुप इक्विटी शेयर बिक्री के जरिये 2 से 2.5 अरब डॉलर जुटाने पर विचार कर रहा है।  ग्रुप की दो कंपनियों के निदेशक मंडल की 13 मई को बैठक होगी जिसमें फंड जुटाने के बारे में निर्णय किया जाएगा। अडाणी एंटरप्राइजेज ने कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल की शनिवार 13 मई को अहमदाबाद में बैठक होगी।

Airtel

भारती एयरटेल के फरवरी माह में 9.82 लाख उपभोक्ता बढ़े और उसके कुल उपभोक्ताओं की संख्या 36.98 करोड़ हो गई। जियो ने फरवरी में सबसे ज्यादा लगभग 10 लाख उपभोक्ता जोड़े। वहीं वोडाफोन आइडिया के 20 लाख उपभोक्ता कम हो गए और उसके कुल उपभोक्ताओं की संख्या घटकर 23.79 करोड़ रह गई।

इसे भी पढ़ें: अवांछित कॉल मामले में व्हॉट्सएप का नोटिस भेजेगी सरकार

ONGC

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस कंपनी ओएनजीसी ने मुंबई अपतटीय इलाके के दो ब्लॉक में कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस के भंडार की खोज की है। कंपनी ने कहा कि हाल ही में मुक्त क्षेत्र लाइसेंसिंग दौर (ओएएलपी) में हासिल किए गए इन ब्लॉक में ‘अमृत’ और ‘मूंगा’ नाम के क्षेत्रों में तेल-गैस भंडार मिला है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़