सुजुकी का चालू वित्त वर्ष में बिक्री में 40 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य

Suzuki eyes 40% sales growth
[email protected] । Jul 19 2018 4:59PM

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने चालू वित्त वर्ष में अपनी बिक्री को 40 प्रतिशत वृद्धि के साथ सात लाख इकाई पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। 2017-18 में कंपनी ने पांच लाख इकाइयों की बिक्री की थी।

नयी दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने चालू वित्त वर्ष में अपनी बिक्री को 40 प्रतिशत वृद्धि के साथ सात लाख इकाई पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। 2017-18 में कंपनी ने पांच लाख इकाइयों की बिक्री की थी। कंपनी ने आज नया 125 सीसी का स्कूटर बर्गमैन पेश किया। इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 68,000 रुपये है। इसके अलावा कंपनी ने अपने बिक्री नेटवर्क में इस वित्त वर्ष में 200 टच पॉइंट की वृद्धि का लक्ष्य रखा है।

यह कंपनी के 2020 तक 10 लाख इकाई के मध्यम अवधि के लक्ष्य का हिस्सा है। कंपनी के फिलहाल देशभर में 1,000 बिक्री टचपॉइंट हैं। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के प्रबंध निदेशक सतोशी उचिदा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारा 2020 तक 10 लाख इकाइयों की बिक्री का लक्ष्य है। पिछले साल हमारी बिक्री पांच लाख इकाई रही थी। चालू वित्त वर्ष में हमारा सात लाख इकाई की बिक्री का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि 2020 तक के बिक्री लक्ष्य को पाने के लिए कंपनी की योजना नए उत्पाद पेश करने के अलावा बिक्री नेटवर्क का विस्तार करने की है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़