Swiggy का नया प्रीमियम प्लान, सब्सक्रिप्शन लेने पर यूजर्स ले सकेंगे Unlimited Benefits

swiggy
प्रतिरूप फोटो
ANI
रितिका कमठान । Dec 12 2024 4:39PM

इस मेंबरशिप को लेने वाले यूजर्स को डाइन आउट की सुविधा लेने पर कॉकटेल, कोल्डड्रिंक्स और डेजर्ट कॉम्प्लीमेंट्री दिए जाएंगे। यानी इसके लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा और ये निशुल्क होंगे। इस प्रीमियम प्लान का सब्सक्रिप्शन लेने से यूजर्स को फूड की फास्ट डिलीवरी मिल सकेगी।

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने नया मेंबरशिप प्लान लॉन्च किया है। इस मेंबरशिप प्लान को 'One BLCK' नाम से लॉन्च किया गया है। इस लॉन्च के बाद कंपनी का कहना है कि ये प्रीमियम मेंबरशिप प्रोग्राम है, जिसमें उन कस्टमर्स को जोड़ा जाएगा जिन्हें बेहतर सर्विस चाहिए।

 

मेंबर्स को मिलेगी प्राथमिकता

इस मेंबरशिप को लेने वाले यूजर्स को डाइन आउट की सुविधा लेने पर कॉकटेल, कोल्डड्रिंक्स और डेजर्ट कॉम्प्लीमेंट्री दिए जाएंगे। यानी इसके लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा और ये निशुल्क होंगे। इस प्रीमियम प्लान का सब्सक्रिप्शन लेने से यूजर्स को फूड की फास्ट डिलीवरी मिल सकेगी।

कस्मटर को किसी तरह की असुविधा होने की स्थिति में वो कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव से बात भी कर सकेगा। मेंबरशिप यूजर्स को प्राइओरिटी के आधार पर पहले सर्विस मिलेगी। कंपनी का कहना है कि इस मेंबरशिप को लेने वाले यूजर्स को ऑन टाइम डिलीवरी की गारंटी मिलेगी।

 

ये बेनेफिट भी मिलेंगे

स्विगी की One BLCK सर्विस के लिए 299 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके बाद तीन महीने का सब्सक्रिप्शन यूजर्स को मिलेगा। ये नई सेवा कई चरणों में लागू होगी। इस मेंबरशिप की खासियत है कि ये देश के कुछ ही लोगों को मिलेगी। इसके लाभ के तौर पर यूजर्स फूड या ग्रॉसरी आइटम्स की अनलिमिटेड फ्री डिलीवरी पा सकेंगे। यूजर्स को ऑडर्स पर भारी डिस्काउंट भी मिलेगा।

इस सर्विस को अपग्रेड करवाने की सुविधा भी दी गई है। बता दें कि ये प्लान स्विगी का ऐसा प्लान है जिसमें फूड डिलीवरी, क्विक कॉमर्स, डाइनिंग आउटआउट हर श्रेणी में यूजर्स को अलग अलग तरह के लाभ मिलेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़