सिंडिकेट बैंक ने ऋण ब्याज दर में 0.05 प्रतिशत की कटौती की

syndicate-bank-cuts-interest-rate-by-0-05-percent

सार्वजनिक क्षेत्र के सिंडिकेट बैंक ने विभिन्न परिपक्वता अवधि के लिए कोष की सीमांत लागत आधारित ऋण ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.05 प्रतिशत की कटौती की है। यह कटौती 15 जून से प्रभावी है। बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि एक साल की बेंचमार्क एमसीएलआर को घटाकर 8.60 प्रतिशत किया गया है।

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के सिंडिकेट बैंक ने विभिन्न परिपक्वता अवधि के लिए कोष की सीमांत लागत आधारित ऋण ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.05 प्रतिशत की कटौती की है। यह कटौती 15 जून से प्रभावी है। बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि एक साल की बेंचमार्क एमसीएलआर को घटाकर 8.60 प्रतिशत किया गया है।

इसे भी पढ़ें: भारतीय स्टेट बैंक ने ब्याज दर में 0.05 प्रतिशत कटौती की घोषणा की

अभी तक यह दर 8.65 प्रतिशत थी। एक दिन, एक, तीन और छह महीने की एमसीएलआर को 0.05 प्रतिशत घटाकर क्रमश: 8.15 प्रतिशत, 8.25 प्रतिशत, 8.45 प्रतिशत और 8.55 प्रतिशत किया गया है। बैंक ने अपनी आधार दर को 9.50 प्रतिशत पर कायम रखा है। वहीं बेंचमार्क प्रमुख ऋण दर (बीपीएलआर) को भी 13.85 प्रतिशत पर यथावत रखा गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़