तमिलनाडु पेट्रोप्रोडक्ट्स क्षमता विस्तार के लिए 435 करोड़ रुपये निवेश करेगी

Tamil Nadu

रसायन विनिर्माता तमिलनाडु पेट्रोप्रोडक्ट्स ने मंगलवार को कहा कि उसके बोर्ड ने क्षमता विस्तार के लिए 435 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है।

नयी दिल्ली। रसायन विनिर्माता तमिलनाडु पेट्रोप्रोडक्ट्स ने मंगलवार को कहा कि उसके बोर्ड ने क्षमता विस्तार के लिए 435 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने लाइनियर अल्काइल बेंजीन (एलएबी) संयंत्र की क्षमता को बढ़ाने की मंजूरी दी है, जिस पर करीब 240 करोड़ रुपये निवेश का अनुमान है।

इसे भी पढ़ें: पेट्रोल के दाम में 22 पैसे की कटौती, डीजल 23 पैसे हुआ सस्ता

कंपनी ने कहा कि नियामक मंजूरियों के बाद परियोजना के दो साल में पूरा होने की उम्मीद है। तमिलनाडु पेट्रोप्रोडक्ट्स ने बताया कि बोर्ड ने भारी रसायन प्रभाग के आधुनिकीकरण को भी मंजूरी दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़