टाटा मोटर्स को घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री रफ्तार बने रहने की उम्मीद

Tata Motors
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

चंद्रा ने कहा, मांग बने रहने के स्तर पर अभी तक संकेतक अच्छे हैं। हालांकि रुकी हुई मांग सामने आने और तैयार वाहनों की कम संख्या से मिलने वाले लाभ अब कम हो गए हैं।

कैवलोसिम। वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स को घरेलू यात्रा वाहनों खासकर एसयूवी की बिक्री चालू वित्त वर्ष में भी मजबूत बने रहने की उम्मीद है। टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रबंध निदेशक शैलेष चंद्रा ने यहां पीटीआई-के साथ बातचीत में कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी ने एक लाख इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की बिक्री का लक्ष्य रखा हुआ है। पिछले साल यह आंकड़ा करीब 50,000 ई-वाहन का था। चंद्रा ने कहा, मांग बने रहने के स्तर पर अभी तक संकेतक अच्छे हैं। हालांकि रुकी हुई मांग सामने आने और तैयार वाहनों की कम संख्या से मिलने वाले लाभ अब कम हो गए हैं।

इसे भी पढ़ें: Stock Market Updates: हफ्ते के आखिरी दिन बढ़त के साथ शुरुआत, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

उन्होंने कहा कि इन दोनों घटकों के नहीं रहने के बावजूद टाटा मोटर्स के वाहनों के लिए ग्राहकों का रुझान कायम है।उन्होंने कहा, पहली बार वाहन खरीदने वाले के अलावा नई गाड़ी लेने वालों के बीच एसयूवी की मांग बहुत अधिक है। चंद्रा ने कहा कि महज दो साल पहले तक घरेलू वाहन उद्योग का आकार 30 लाख वाहनों का बताया जा रहा था लेकिन पिछले साल ही यह 39 लाख के आगे निकल गया। उन्होंने कहा, इस साल अगर यह 41 लाख इकाई पर भी बना रहता है तो बहुत अच्छी वृद्धि होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़