Tata motors की बिक्री मई में दो प्रतिशत घटकर 74,973 इकाई पर

Tata motors
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसकी कुल बिक्री दो प्रतिशत घटकर 73,448 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 74,755 इकाई रही थी।

नयी दिल्ली। टाटा मोटर्स की कुल बिक्री मई में 1.62 प्रतिशत घटकर 74,973 इकाई रही है। कंपनी ने पिछले साल समान महीने में 76,210 वाहन बेचे थे। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसकी कुल बिक्री दो प्रतिशत घटकर 73,448 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 74,755 इकाई रही थी।

इसे भी पढ़ें: Stock Market Update: लगातार दूसरे दिन बाजार में गिरावट, सेंसेक्स, निफ्टी लाल निशान में बंद

घरेलू बाजार में कंपनी की यात्री वाहन बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 45,878 इकाई पर पहुंच गई, जो पिछले साल मई में 43,341 इकाई रही थी। यात्री इलेक्ट्रिक वाहन (अंतरराष्ट्रीय कारोबार सहित) 66 प्रतिशत बढ़कर 3,505 इकाई से 5,805 इकाई पर पहुंच गई। कंपनी ने कहा कि मई में उसकी कुल वाणिज्यिक वाहन बिक्री 12 प्रतिशत घटकर 28,989 इकाई रह गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़