Tata Motors की बिक्री फरवरी में आठ प्रतिशत बढ़कर 86,406 इकाई पर

Tata Motors
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कुल घरेलू बिक्री पिछले साल के इसी महीने के 78,006 इकाइयों के मुकाबले 84,834 इकाई रही, जो 9 प्रतिशत की वृद्धि है। इसमें कहा गया है कि घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों सहित यात्री वाहनों की बिक्री 51,321 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 43,140 इकाई थी, जो 19 प्रतिशत अधिक है।

नयी दिल्ली। टाटा मोटर्स की कुल थोक बिक्री फरवरी में आठ प्रतिशत बढ़कर 86,406 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 79,705 इकाई थी। टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कुल घरेलू बिक्री पिछले साल के इसी महीने के 78,006 इकाइयों के मुकाबले 84,834 इकाई रही, जो 9 प्रतिशत की वृद्धि है। इसमें कहा गया है कि घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों सहित यात्री वाहनों की बिक्री 51,321 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 43,140 इकाई थी, जो 19 प्रतिशत अधिक है। वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पिछले महीने चार प्रतिशत घटकर 35,085 इकाई रही जो फरवरी 2023 में 36,565 इकाई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़