Tata Motors की कुल बिक्री जनवरी में 6.4 प्रतिशत बढ़कर 81,069 इकाई पर

Tata Motors
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

टाटा मोटर्स ने बुधवार को एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि के दौरान घरेलू बाजार में उसकी कुल बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 79,681 इकाई पर पहुंच गयी। एक साल पहले इसी महीने में उसने 72,485 इकाइयां बेची थीं।

मुंबई। वाहन कंपनी टाटा मोटर्स की कुल बिक्री जनवरी, 2023 में 6.4 प्रतिशत बढ़कर 81,069 इकाई हो गयी। उसने जनवरी, 2022 में कुल 76,210 इकाइयां बेची थीं। टाटा मोटर्स ने बुधवार को एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि के दौरान घरेलू बाजार में उसकी कुल बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 79,681 इकाई पर पहुंच गयी। एक साल पहले इसी महीने में उसने 72,485 इकाइयां बेची थीं।

इसे भी पढ़ें: Stock Market Update: उतार-चढ़ाव भरा रहा दिन, सेंसेक्स मामूली बढ़त, निफ्टी गिरावट के साथ बंद

कंपनी ने कहा कि आलोच्य महीने के दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों समेत उसके यात्री वाहनों की घरेलू स्तर पर बिक्री भी 18 प्रतिशत बढ़कर 48,289 इकाई रही। यह पिछले साल इसी महीने में 40,942 इकाई थी। हालांकि पिछले महीने घरेलू बाजार में इसकी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री सात प्रतिशत घटकर 32,780 इकाई रह गई। जनवरी, 2022 में यह संख्या 35,268 इकाई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़