टाटा स्टील बीएसएल ने राजीव सिंघल को एमडी, संजीब नंदा को सीएफओ बनाया

Tata Steel
प्रतिरूप फोटो

टाटा स्टील बीएसएल ने शुक्रवार को कहा कि उसके बोर्ड ने राजीव सिंघल को एक साल के लिए कंपनी का प्रबंध निदेशक (एमडी) फिर से नियुक्त किया है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) के रूप में संजीब नंदा को भी फिर से नियुक्ति किया गया है।

नयी दिल्ली। टाटा स्टील बीएसएल ने शुक्रवार को कहा कि उसके बोर्ड ने राजीव सिंघल को एक साल के लिए कंपनी का प्रबंध निदेशक (एमडी) फिर से नियुक्त किया है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) के रूप में संजीब नंदा को भी फिर से नियुक्ति किया गया है।

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री की एग्रेसिव टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की रणनीति से उत्तर प्रदेश में कम हो रहा है संक्रमण

टाटा स्टील बीएसएल ने कहा कि निदेशक मंडल ने शुक्रवार को हुई बैठक में राजीव सिंघल को फिर से एक साल के लिए एमडी बनाने की मंजूरी दी। उनकी नियुक्ति 18 मई 2021 से प्रभावी होगी। इसी तरह सीएफओ के रूप में नंदा के कार्यकाल को भी एक साल के लिए बढ़ाने को मंजूरी दी गई। सीएफओ के रूप में उनका वर्तमान कार्यकाल 17 मई को समाप्त हो रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़