TATA स्टील BSL का चौथी तिमाही में नुकसान कम, 212 करोड़ रुपये रहा

tata-steel-bsl-losses-in-q4-rs-212-crores

एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा 21,252.92 करोड़ रुपये की ऊंचाई पर पहुंच चुका था।टाटा स्टील बीएसएल को पहले भूषण स्टील लिमिटेड के नाम से जाना जाता रहा है। नियामकीय सूचना में कंपनी ने कहा कि आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आय 5,517.50 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने कुल 4,495.98 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

नयी दिलली। टाटा स्टील बीएसएल ने बुधवार को कहा कि मार्च में समाप्त चौथी तिमाही के दौरान उसका शुद्ध घाटा कम होकर 212.36 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा 21,252.92 करोड़ रुपये की ऊंचाई पर पहुंच चुका था।टाटा स्टील बीएसएल को पहले भूषण स्टील लिमिटेड के नाम से जाना जाता रहा है। 

इसे भी पढ़ें: टाटा स्टील का चौथी तिमाही उत्पादन 23 प्रतिशत से बढ़कर 77 लाख टन हुआ

नियामकीय सूचना में कंपनी ने कहा कि आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आय 5,517.50 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने कुल 4,495.98 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। 

इसे भी पढ़ें: टाटा स्टील ने मेटलिक्स में 403.79 करोड़ रुपये के शेयर और वारंट खरीदे

राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने पिछले साल मई में कर्ज संकट में फंसी भूषण स्टील लिमिटेड के अधिग्रहण के लिये टाटा स्टील लिमिटेड की समाधान योजना को मंजूरी दी थी। टाटा स्टील ने यह अधिग्रहण पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी बाम्नीपाल स्टील लिमिटेड (बीएनपीएल) के जरिये किया था। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़