भूषण स्टील के संयंत्र से अधिक उत्पादन पर है टाटा स्टील की निगाह

tata-steel-is-looking-at-more-production-from-bhushan-steel-plant
[email protected] । Sep 30 2018 4:05PM

अधिकारी ने बताया, “भूषण के ओडिशा स्थित संयंत्र की क्षमता 50 लाख टन की है लेकिन वर्तमान में 35 लाख टन उत्पादन ही हो रहा है।

कोलकाता। भूषण स्टील का अधिग्रहण करने के बाद अब टाटा स्टील का लक्ष्य इस वित्त वर्ष के आखिर तक अधिग्रहीत इकाई के उत्पादन को बढ़ाकर 40 लाख टन तक करना है। टाटा स्टील ने दिवाला प्रक्रिया के तहत कर्ज में डूबी भूषण स्टील का अधिग्रहण किया है।एक अधिकारी ने बताया कि भूषण स्टील के ओडिशा संयंत्र की उत्पादन क्षमता 50 लाख टन है। हालांकि अभी वहां से 35 लाख टन उत्पादन ही हो रहा है।

अधिकारी ने बताया, “भूषण के ओडिशा स्थित संयंत्र की क्षमता 50 लाख टन की है लेकिन वर्तमान में 35 लाख टन उत्पादन ही हो रहा है। ठोस मांग के कारण हम मार्च 2019 तक उत्पादन को बढ़ाकर 40 लाख टन करने की दिशा में काम कर रहे हैं।” वह अधिकारी कंपनी में तैनात टाटा स्टील की टीम का है।

अधिकारी ने कहा कि 36,000 करोड़ रुपये में भूषण के अधिग्रहण के बावजूद टाटा स्टील कलिंगनगर स्थित अपने संयंत्र की क्षमता को बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। भूषण के संयंत्र के पास ही स्थित टाटा स्टील के इस संयंत्र की मौजूदा क्षमता 30 लाख टन की है। टाटा स्टील को कलिंगनगर कारखाने को लगाने में करीब एक दशक लग गए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़