तेलंगाना के मुख्यमंत्री Revanth Reddy 16 जनवरी से सिंगापुर, दावोस की यात्रा पर

Revanth Reddy
प्रतिरूप फोटो
ANI

मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी डी श्रीधर बाबू और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 20 से 22 जनवरी तक होने वाली विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की बैठक में शिरकत करेंगे। जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, स्विट्जरलैंड के दावोस में होने वाली डब्ल्यूईएफ बैठक से पहले रेड्डी 16-19 जनवरी तक सिंगापुर का दौरा करेंगे।

हैदराबाद । तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी डी श्रीधर बाबू और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 20 से 22 जनवरी तक होने वाली विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की बैठक में शिरकत करेंगे। जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, स्विट्जरलैंड के दावोस में होने वाली डब्ल्यूईएफ बैठक से पहले रेड्डी 16-19 जनवरी तक सिंगापुर का दौरा करेंगे। वहां पर वह तेलंगाना में निवेश और प्रस्तावित कौशल विश्वविद्यालय के लिए संभावित गठजोड़ पर विभिन्न फर्मों के साथ चर्चा करेंगे।

मुख्यमंत्री ने उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। इसमें बताया गया कि दावोस की पिछली यात्रा के परिणामस्वरूप तेलंगाना ने 40,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आकर्षित किया है। विज्ञप्ति के मुताबिक, विभिन्न परियोजनाओं के लिए हस्ताक्षरित कुल 18 सहमति पत्रों में से 17 पर काम पहले ही शुरू हो चुका है। रेड्डी ने भरोसा जताया कि तेलंगाना की औद्योगिक नीति भविष्य में बड़े निवेश को आकर्षित करेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़