Beijing, Washington के बीच तनाव चीन में अमेरिकी कंपनियों के लिए सबसे बड़ी चिंता : Report

American Chamber of Commerce
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीजिंग और वाशिंगटन के बीच बढ़ता तनाव, चीन में काम करने वाली अमेरिकी कंपनियों के लिए सबसे बड़ी चिंता बनी हुई है। सर्वेक्षण में अमेरिकी कंपनियों ने कहा कि असंगत और अस्पष्ट नीतियां और प्रवर्तन, बढ़ती श्रम लागत और डेटा सुरक्षा जैसे अन्य मुद्दे भी उनकी चिंताओं में शामिल हैं।

बीजिंग । बीजिंग और वाशिंगटन के बीच बढ़ता तनाव, चीन में काम करने वाली अमेरिकी कंपनियों के लिए सबसे बड़ी चिंता बनी हुई है। अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स इन चाइना ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में यह बात कही। अमेरिकी कंपनियों ने सर्वेक्षण में कहा कि असंगत और अस्पष्ट नीतियां और प्रवर्तन, बढ़ती श्रम लागत और डेटा सुरक्षा जैसे अन्य मुद्दे भी उनकी चिंताओं में शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक चीनी नेताओं के इस आग्रह के बावजूद कि बीजिंग विदेशी व्यवसायों का स्वागत करता है, कई क्षेत्रों में अभी भी मुक्त प्रतिस्पर्धा से जुड़ी बाधाएं हैं। 

रिपोर्ट में कहा गया है, चीनी सरकार ने कहा है कि वह प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को प्रोत्साहित करती है, लेकिन हमारे कई सदस्य निवेश और संचालन में बाधाओं का सामना कर रहे हैं। इनमें उनके खिलाफ भेदभाव करने वाली नीतियां और विदेशियों के प्रति संदेह पैदा करने वाले जनसंपर्क अभियान शामिल हैं। रिपोर्ट में 2023 में दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार का स्वागत किया गया, लेकिन कहा गया कि नवंबर में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर भविष्य में कारोबारी माहौल प्रभावित हो सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़