टेस्ला ने सीईओ मस्क को लगभग 29 अरब डॉलर के लाखों शेयर दिए

musk
ANI

इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को बताया कि मस्क को पहले टेस्ला को सशर्त शेयर के लिए प्रति शेयर 23.34 अमेरिकी डॉलर का भुगतान करना होगा।

अमेरिकी कंपनी टेस्ला ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क को लगभग 29 अरब अमेरिकी डॉलर के 9.6 करोड़ सशर्त शेयर दिए हैं। अमेरिका में डेलावेयर की अदालत ने मस्क के भारी-भरकम वेतन पैकेज को रद्द करने के लिए कंपनी को आदेश दिया था। इसके ठीक छह महीने बाद उन्हें उक्त शेयर देने का फैसला किया गया।

इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को बताया कि मस्क को पहले टेस्ला को सशर्त शेयर के लिए प्रति शेयर 23.34 अमेरिकी डॉलर का भुगतान करना होगा।

न्यायाधीश कैथलीन मैककॉर्मिक ने अपने फैसले में कहा था कि मस्क का वेतन शेयरधारकों के साथ अन्यायपूर्ण है। उन्होंने कहा था कि मस्क और टेस्ला बोर्ड यह साबित नहीं कर पाए कि यह पैकेज उचित है। मस्क के दोबारा अपील करने के बाद भी अदालत ने उनकी याचिका खारिज कर दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़