भारत के लिए रूसी कंपनी अपना रही विशिष्ट पहलुओं से युक्त रूख

रूस की एक हेलीकॉप्टर कंपनी ने भारत में हेलीकॉप्टर उत्पादन केंद्र और दीर्घकालिक आपूर्ति श्रृंखला नेटवर्क की शुरूआत करने की योजना बनाकर विभिन्न विशिष्ट पहलुओं से युक्त रूख अपनाया है।

सिंगापुर। रूस की एक हेलीकॉप्टर कंपनी ने भारत में हेलीकॉप्टर उत्पादन केंद्र और दीर्घकालिक आपूर्ति श्रृंखला नेटवर्क की शुरूआत करने की योजना बनाकर ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत विभिन्न विशिष्ट पहलुओं से युक्त रूख अपनाया है। रूसी कंपनी के उप मुख्य कार्याधिकारी इगोर चेचिकोव ने कहा कि हेलीकॉप्टर और स्पेयर पार्ट्स विनिर्माण तथा आपूर्ति श्रृंखला के क्षेत्र से जुड़ी कई कंपनियों के साथ काम करने की योजना बनाकर रशियन हेलीकॉप्टर्स (आरएच) हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ अपनी रणनीतिक भागीदारी को अगले स्तर तक पहुंचा रही है।

चेचिकोव ने यहां कहा, ‘‘भारत हमारा रणनीतिक भागीदार है और हम ‘मेक इन इंडिया’ पहल का अग्रणी हिस्सा बनने के लिए कई व्यावसायिक योजनाओं पर काम कर रहे हैं।’’ आरएच अनुबंध के कार्यान्वयन चरण तक पहुंचने के लिए सभी वार्ताओं और प्रबंधों को इस साल के अंत तक अंतिम रूप देना चाहती है। चेचिकोव ने कहा कि आरएच और एचएएल, अपनी दीर्घकालिक भागीदारी को कायम रखते हुए, लघु एवं मध्यम उद्यमों में नवोन्मेषकों को अवसरों की पेशकश करते हुए हेलीकॉप्टर उत्पादन में शामिल होने के वास्ते नए योग्य भागीदारों का चयन करेगी। उन्होंने भारतीय बाजारों में अग्रिम मोर्चे पर आरएच के विविध ब्रांडों को रेखांकित करते हुए कहा कि इसके अलावा, आरएच और एचएएल भारतीय सशस्त्र बलों तथा सीमा सुरक्षा बल के लिए हेलीकॉप्टरों के कई नए मॉडलों की आपूर्ति पर भी चर्चा कर रहे हैं।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़