जिओ का ये रिचार्ज प्लान दूसरी टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में है बहुत सस्ता, 3 जीबी डेटा रोज मिलेगा

Jio

हम सबको पता है कि रिलायंस ने जिओ के माध्यम से टेलीकॉम सेक्टर में इतिहास रच दिया है। जिओ जब शुरुआती दिनों में बाजार में उतरी तो इसके डाटा प्लांस ने यूजर्स को आकर्षित किया। जिओ के डाटा प्लांस 1.5 जीबी, 2GB, और 3GB तक आ रहे हैं।

पिछले दिनों टेलीकॉम कंपनियों ने रिचार्ज प्लांस में बढ़ोतरी की है। इसमें रिलायंस जिओ भी शामिल है इस खबर में हम आपको जिओ के 3 जीबी  डेटा प्लान के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको प्रतिदिन तीन  जीबी डेटा मिलेगा इसकी वैलेडिटी 84 दिन की है। रिलायंस जिओ का यह प्लान दूसरी टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में बहुत सस्ता है।

419 का प्लान

 हम सबको पता है कि रिलायंस ने जिओ के माध्यम से टेलीकॉम सेक्टर में इतिहास रच दिया है। जिओ जब शुरुआती दिनों में बाजार में उतरी तो इसके डाटा प्लांस ने यूजर्स को आकर्षित किया। जिओ के डाटा प्लांस 1.5 जीबी, 2GB, और 3GB तक आ रहे हैं। हम आपको 3GB वाले डाटा प्लान के बारे में बताते हैं इस प्लान की वैधता 28 दिन है और इसके लिए आपको 419 का रिचार्ज कराना होगा। इस प्लान में 28 दिन तक रोज ग्राहकों को 3GB तक डाटा मिलता है और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है।

 जिओ का 601 रुपये का प्लान

 रिलायंस जिओ का 601 रुपये वाला प्लान भी काफी पॉपुलर है। इसमें ग्राहकों को प्रतिदिन 3GB डाटा के अलावा कंपनी 6 जीबी डेटा का एक्स्ट्रा ऑफर करती है। इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिन तक की है, इस प्लान में ग्राहक 90 जीबी डेटा का फायदा उठा सकते हैं। इसमें भी डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है।

1199 का प्लान 3GB डाटा और 84 दिन की वैधता

 जिओ का यह प्लान भी 3GB डाटा देता है। जिओ के इस प्लान की वैधता 84 दिन होती है इसमें भी लिमिटेड कॉलिंग की सुविधा प्रतिदिन 100 s.m.s. की सुविधा ग्राहक को दी जाती है। इसको अलावा ग्राहकों को मुफ्त में जिओ ऐप सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। कंपनी का यह प्लान भी 1199 रुपये का है इसकी वैधता भी 28 दिन है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़