जर्मन कंपनी थाइसेनक्रुप के परामर्श बोर्ड के प्रमुख ने दिया इस्तीफा

Thyssenkrupp advisory board chief quits after Tata deal
[email protected] । Jul 17 2018 12:58PM

जर्मन कंपनी थाईसेनक्रुप के परामर्श बोर्ड के प्रमुख अलरिक लेहनर ने इस्तीफा दे दिया है। ऐसा उन्होंने शेयरधारकों के साथ विवाद के बाद किया है।

बर्लिन। जर्मन कंपनी थाईसेनक्रुप के परामर्श बोर्ड के प्रमुख अलरिक लेहनर ने इस्तीफा दे दिया है। ऐसा उन्होंने शेयरधारकों के साथ विवाद के बाद किया है। उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरूआत में थाइसेनक्रुप ने अपने इस्पात कारोबार का भारत के टाटा समूह के साथ विलय कर लिया था जिसके बाद कंपनी के हेनरिक हेइसिंगर ने अचानक से अपना इस्तीफा दे दिया था और 72 वर्षीय अलरिक लेहनर ने उनका समर्थन किया था।

लेहनर ने टाटा के साथ विलय का विरोध किया था।  थिससेनकुर्प सक्रिय निवेशकों जैसे निवेश फर्म सेवियन, 18 प्रतिशत शेयरधारक और व्यापार दैनिक हैंडल्सब्लैट ने दबाव डाला है कि लेहनेर टाटा विलय के खिलाफ मतदान करने वाले दो सलाहकार बोर्ड सदस्यों में से एक थे। लेहनेर ने पिछले हफ्ते जर्मन प्रेस को बताया कि कार्यकर्ता शेयरधारकों ने हेज़िंगर पर "मनोवैज्ञानिक आतंकवाद" लगाया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़