भारतीय बाजार में आ गई नई Toyota Innova Crysta, नई खूबियों के साथ जानें इसकी कीमत

Toyota

टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा का नया संस्करण उतारा है।नए मॉडल में नई और बड़ी इन्फोटेनमेंट प्रणाली तथा कनेक्टिविटी फीचर्स जोड़े गए हैं। टीकेएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं सेवा) नवीन सोनी ने कहा कि जब इस मॉडल को 15 साल पहले भारत में पेश किया गया था, तो इसने अपने खंड को नए सिरे से परिभाषित किया था।

नयी दिल्ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने भारत में अपने बहुउद्देश्यीय वाहन (एमपीवी) इनोवा क्रिस्टा का उन्नत संस्करण पेश किया है। इसकी शोरूम कीमत 16.26 से 24.33 लाख रुपये है। टीकेएम ने मंगलवार को बयान में कहा कि इस नए मॉडल के बाहरी डिजाइन में बदलाव किया गया है। साथ ही इसमें सुरक्षा फीचर्स का विस्तार किया गया है।

इसे भी पढ़ें: बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद, Sensex ने लगाई 445 अंकों की छलांग

नए मॉडल में नई और बड़ी इन्फोटेनमेंट प्रणाली तथा कनेक्टिविटी फीचर्स जोड़े गए हैं। टीकेएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं सेवा) नवीन सोनी ने कहा कि जब इस मॉडल को 15 साल पहले भारत में पेश किया गया था, तो इसने अपने खंड को नए सिरे से परिभाषित किया था। हम आधुनिक प्रौद्योगिकियों तथा फीचर्स के जरिये इनोवा को लगातार और बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़