पलटाना विद्युत परियोजना में IL&FS की पूरी हिस्सेदारी खरीदेगी त्रिपुरा सरकार

tripura-government-will-buy-full-share-of-il-fs-in-the-puntaana-power-project
[email protected] । Nov 10 2018 2:40PM

पुरा सरकार नकदी संकट में फंसी कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज (आईएलएंडएफएस) से पलटाना गैस तापीय विद्युत परियोजना की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए जल्द ही बातचीत शुरू करेगी।

अगरतला। त्रिपुरा सरकार नकदी संकट में फंसी कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज (आईएलएंडएफएस) से पलटाना गैस तापीय विद्युत परियोजना की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए जल्द ही बातचीत शुरू करेगी। राज्य के विधि मंत्री रतन लाल नाथ ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। यह परियोजना ओएनजीसी, आईडीएफसी और आईएलएंडएफएस का संयुक्त उपक्रम है। इसकी क्षमता 726.6 मेगावाट है और इसका परिचालन 2014 में शुरू हुआ था। नाथ ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘त्रिपुरा राज्य की इस परियोजना में 0.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

हमें केंद्र सरकार से यह जानकारी मिली है कि आईएलएंडएफएस इसमें अपनी पूरी 26 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचना चाहती है। हम उनकी पूरी हिस्सेदारी खरीदने के लिए उनके साथ बातचीत शुरू करने की प्रक्रिया में हैं क्योंकि पलटाना विद्युत परियोजना काफी मुनाफे में रहने वाली कंपनी है।’’नाथ ने कहा कि आईएलएंडएफएस ने 26 प्रतिशत हिस्सेदारी 291.20 करोड़ रुपए में खरीदा था। अभी इसका अनुमानित मूल्य 300 करोड़ रुपए है। मंत्री ने दावा किया कि इसका मूल्य आने वाले समय में और बढ़ेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़