Maharashtra: मालिक के घर से दो करोड़ रुपये से अधिक के आभूषण चुराने के आरोप में घरेलू सहायक गिरफ्तार

arrested
प्रतिरूप फोटो
ANI

एक अधिकारी ने बताया कि घटना पिछले महीने उस समय हुई, जब शिकायतकर्ता एक शादी में शामिल होने के लिए गोवा गया था। इस दौरान उसके घरेलू सहायक ने कीमती आभूषण और सात लाख रुपये की नकदी चुरा ली।

मुंबई में पिछले महीने अपने मालिक के घर से दो करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के हीरे और सोने के आभूषण चुराने के आरोप में घरेलू सहायक को दो अन्य लोगों के साथ उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि घटना पिछले महीने उस समय हुई, जब शिकायतकर्ता एक शादी में शामिल होने के लिए गोवा गया था। इस दौरान उसके घरेलू सहायक ने कीमती आभूषण और सात लाख रुपये की नकदी चुरा ली।

मुख्य आरोपी की पहचान निरंजन बहेलिया (41) और दो अन्य की पहचान रामचेलवा मकू पासवान उर्फ गुटिया (26) और जौहरी जयप्रकाश हरिशंकर रस्तोगी (59) के रूप में हुई है। बहेलिया और पासवान पिछले महीने अपने मालिक के घर से आभूषण चुराकर फरार हो गये थे।

अधिकारी ने बताया, पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला और बहेलिया व पासवान को तकनीकी सबूतों की मदद से धर दबोचा। रस्तोगी को चोरी के आभूषण बेचने में मदद करने के लिए पकड़ा गया। फिलहाल एक और जौहरी की तलाश की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़