ट्विटर के सह-संस्थापक इवान विलियम्स ने छोड़ा कंपनी का निदेशक मंडल

twitter-co-founder-evan-williams-left-the-company-s-board-of-directors
[email protected] । Feb 23 2019 2:59PM

‘‘ये शानदार 13 साल रहे हैं और मुझे इस बात का गौरव है कि मेरे कार्यकाल के दौरान ट्विटर ने बहुत कुछ हासिल किया है।’’ विलियम्स अन्य परियोजनाओं पर ध्यान देने के लिये ट्विटर छोड़ रहे हैं।

सान फ्रांसिस्को। ट्विटर के सह-संस्थापक और पूर्व मुख्य कार्यकारी इवान विलियम्स, कंपनी के निदेशक मंडल से इस महीने के अंत तक बाहर निकल जाएंगे। कंपनी ने शुक्रवार को अमेरिकी प्रतिभूति एवं एक्सचेंज आयोग को इसकी जानकारी दी। विलियम्स ने सूचना में कहा, ‘‘ये शानदार 13 साल रहे हैं और मुझे इस बात का गौरव है कि मेरे कार्यकाल के दौरान ट्विटर ने बहुत कुछ हासिल किया है।’’ विलियम्स अन्य परियोजनाओं पर ध्यान देने के लिये ट्विटर छोड़ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: ट्विटर ने भारत में चुनावी निष्पक्षता बनाए रखने के लिए आंतरिक टीम का किया गठन

स्पष्ट रूप से निगम की परियोजनाएं ट्विटर, एक लोकप्रिय, मुफ्त सामाजिक नेटवर्किंग और माइक्रो-ब्लॉगिंग सेवा थीं। अप्रैल 2007 में ट्विटर एक नई कंपनी में शामिल हो गया, जिसमें विलियम्स सह-संस्थापक, बोर्ड सदस्य और निवेशक थे। अक्टूबर 2008 में, विलियम्स जैक डेज़ी को विस्थापित करते हुए ट्विटर के सीईओ बन गए, जो बोर्ड के अध्यक्ष बने।

इसे भी पढ़ें: संसदीय समिति ने ट्विटर सीईओ को 25 फरवरी को पेश होने को कहा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़