मिलिए अपूर्व दलाल से जो भारत में ट्विटर के बने डायरेक्टर ऑफ इंजीनियरिंग

twitter

ट्विटर ने भारत में इंजीनियरिंग टीम का विस्तार किया है। ट्विटर ने एक बयान में कहा कि, अपूर्व 20 अप्रैल 2021 से देश में ट्विटर की इंजीनियरिंग टीम के सबसे वरिष्ठ सदस्य बन जाएंगे, और वह कंपनी की इंजीनियरिंग क्षमता और स्थानीय तथा वैश्विक दर्शकों के लिए पेशकश को मजबूत करने के लिए जिम्मेदार होंगे।

नयी दिल्ली। सोशल मीडिया मंच ट्विटर ने मंगलवार को कहा कि उसने उबर के पूर्व कार्यकारी अपूर्व दलाल को इंजीनियरिंग निदेशक बनाया है। इसके साथ ही ट्विटर इंजीनियरिंग, उत्पाद, अनुसंधान और डिजाइन के कई अन्य पदों पर भी भर्तियां कर रहा है। ट्विटर ने एक बयान में कहा, ‘‘अपूर्व 20 अप्रैल 2021 से देश में ट्विटर की इंजीनियरिंग टीम के सबसे वरिष्ठ सदस्य बन जाएंगे, और वह कंपनी की इंजीनियरिंग क्षमता और स्थानीय तथा वैश्विक दर्शकों के लिए पेशकश को मजबूत करने के लिए जिम्मेदार होंगे।’’

इसे भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार का बड़ा कदम, वैक्सीन निर्माण के लिए देगी 4500 करोड़

बयान में कहा गया कि स्थानीय इंजीनियरिंग प्रतिभा को काम पर रखकर ट्विटर इंडिया दुनिया की सबसे विविध, समावेशी और सुलभ तकनीकी वाली कंपनी बनने की दिशा में आगे बढ़ सकेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़